Hindi

मिशेल ओबामा के ये 8 लुक्स आपको बना देंगे सुपर लेडी

Hindi

मिशेल ओबामा की क्यूट ड्रेस

मिशेल ओबामा इस पिंक और ब्लू मिडी ड्रेस में भी काफी स्टनिंग लग रही हैं। ऑफिस गोइंग लेडीज के लिए यह लुक बहुत स्टनिंग रहता है।

Image credits: X
Hindi

मिशेल ओबामा की पार्टी गाउन

अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और रॉयल व्हाइट लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह से वन शोल्डर लॉन्ग ड्रेस पहन सकती है।

Image credits: X
Hindi

ब्लैक शिफ्ट ड्रेस

मिशेल ओबामा की तरह आप इस तरह की डीप स्लीवलेस लॉन्ग शिफ्ट ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ उन्होंने केवल मोतियों की माला पहनी है।

Image credits: X
Hindi

स्काई ब्लू नी लेंथ ड्रेस

किसी भी ऑफिशियल पार्टी में एकदम बॉस लेडी लुक अपनाने के लिए आप एल्बो स्लीव्स वी नेक ब्लू नी लेंथ ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: X
Hindi

डेनिम ड्रेस

मिशेल ओबामा की तरह आप इस तरह की डेनिम ट्यूब ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। इसके ऊपर ब्लैक कलर का श्रग पहने और कैजुअल लुक अपनाएं।

Image credits: X
Hindi

मिशेल ओबामा की ऑफ शोल्डर ड्रेस

अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा इस बॉडीकॉन ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। बॉस लेडी लुक के लिए आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: X
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

मिशेल ओबामा फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस में एकदम स्टाइलिश लग रही हैं। 40 प्लस लेडीज के ऊपर इस तरह की ड्रेस बहुत स्टाइलिश लगती है। इसके साथ बेली पहनें।

Image credits: X

Gardening Tips: Aparajita Plants से सजाएं अंगना को देख खिल उठेंगे सजना

हैवी मेकअप पर नहीं करना पड़ेगा खर्चा, पहनें ये 10 तरह की साड़ी

ऑफिस से घर तक के लिए, Twinkle Khanna के ये 10 ड्रेस है बेस्ट

भक्ति-प्रेम और सद्भाव सिखाते है गुरु गोबिंद सिंह के ये 10 कोट्स