Hindi

छोटी हाइट में भी लगेंगी Hot और Sizzling पहनें Minissha Lamba सी ड्रेस

Hindi

मिनीषा लाम्बा सी ड्रेस करें कॉपी

अगर आपकी हाइट भी कम है, लेकिन आप शॉर्ट ड्रेस पहनकर ग्लैमरस और हॉट लगना चाहती हैं, तो मिनीषा लाम्बा की तरह वन शोल्डर हॉट पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनें, जिसमें एक साइड ड्रेप दिया है।

Image credits: facebook
Hindi

चेक्स ड्रेस करें ट्राई

मिनीषा का यह लुक भी आप फॉर्मल इवेंट में कैरी कर सकती हैं। उन्होंने ब्लैक और व्हाइट चेक्स वाली मिडी ड्रेस कैरी की है और उसके साथ हाई हील्स पहनें।

Image credits: facebook
Hindi

ब्लैक कट आउट डिजाइन ड्रेस

मिनीषा लाम्बा की तरह किसी नाइट पार्टी में आप इस तरह की ब्लैक कट आउट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जिसमें नीचे फिश कट डिजाइन दिया हुआ है और इसे पफ स्लीव्स में बनाया गया है।

Image credits: facebook
Hindi

सीक्वेंस लॉन्ग ड्रेस

नाइट पार्टी में इस तरह की लॉन्ग सीक्वेंस ड्रेस भी आपके लुक को एन्हांस कर सकती हैं। जैसे मिनीषा लाम्बा ने मैटेलिक कलर में सिल्वर वर्क की हुई लॉन्ग ड्रेस कैरी की हैं।

Image credits: facebook
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस करें ट्राई

अगर आपकी हाइट कम है और आप स्लिम हैं, तो मिनीषा लाम्बा की तरह ब्लू कलर की बॉडीकॉन स्लीवलेस ड्रेस कैरी करें और इसके साथ मैसी लुक अपनाएं।

Image credits: facebook
Hindi

शॉर्ट मिडी ड्रेस

मिनीषा की तरह ब्लू कलर की हॉल्टर नेक शॉर्ट मिडी ड्रेस भी आप किसी पार्टी में पहन सकती हैं। शॉर्ट हाइट गर्ल पर इस तरह की ड्रेस बहुत ही क्यूट लगती है।

Image credits: facebook
Hindi

फेदर स्टाइल ड्रेस

गोल्डन कलर के सीक्वेंस फैब्रिक में शॉर्ट ड्रेस आप नाइट पार्टी में कैरी करें। जिसमें नीचे फेदर दिए हुए है। ये ड्रेस आपको क्यूट और ग्लैमरस लुक देगी। 

Image credits: facebook

लगेंगी कातिल हसीना, BF के साथ कॉफी डेट पर पहनें Animal Print Dress

Sanchita Basu की 7 सिंपल Hairstyle, गर्ल को बना देगी फैशनेबल+मॉडर्न

सगाई+विदाई में बेटी को उपहार दें 2 ग्राम वाले 8 ट्रेंडी Gold Stud

5 चीजों से Garden को दें नया लुक, मेहमान भी करेंगे तारीफ