Mother's day पर रखें मां की सेहत का ख्याल, दें हेल्थ रिलेटेड 8 Gifts
Other Lifestyle May 10 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
हेल्थ इंश्योरेंस
बढ़ती उम्र में अक्सर लोग बीमारियों से घिर जाते हैं, ऐसे में बीमारियों के खर्च का बोझ उनपर ना आए। आप अपनी मदर को मदर्स डे पर एक अच्छा सा हेल्थ इंश्योरेंस गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
फिटनेस ट्रैकर
अपनी मदर की हर एक्टिविटी को मॉनिटर करने के लिए जैसे- हार्ट रेट, स्लिप पैटर्न और हेल्दी लाइफस्टाइल को मोटिवेट करने के लिए आप उन्हें फिटनेस ट्रैकर गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
हेल्थ रिलेटेड इक्विपमेंट्स
अपनी मदर की हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए आप उन्हें मदर्स डे पर ब्लड प्रेशर चेक मशीन, डायबिटीज चेक मशीन, ऑक्सीमीटर जैसे इक्विपमेंट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
योगा मैट और जिम एसेसरीज
मदर्स डे पर मां को आप योगा मैट गिफ्ट कर सकते हैं या योग या जिम से जुड़ी एसेसरीज उन्हें देकर उनके हेल्थ सेशन को और बैटर बना सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
हेल्दी कुकबुक
जब हम हेल्दी खाते हैं तो हमारी बॉडी भी हेल्दी रहती है। ऐसे में अपनी मदर को इस मदर्स डे पर आप एक हेल्दी कुकबुक दे सकते हैं, जिससे वह अच्छी-अच्छी रेसिपी ट्राई करके हेल्दी रहें।
Image credits: Freepik
Hindi
मेजरमेंट वॉटर बॉटल
फिटनेस के साथ शरीर का हाइड्रेशन लेवल सही होना बहुत जरूरी है। ऐसे में मदर्स डे पर आप अपनी मदर को एक मेजरमेंट वॉटर बॉटल गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे वह टाइम-टू-टाइम पानी पिएं।
Image credits: social media
Hindi
जिम मेंबरशिप
अपनी मदर की फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए और वेट लॉस के लिए आप किसी अच्छे से जिम में उन्हें मेंबरशिप दिलवा सकते हैं। मदर्स डे पर कई जिम में अच्छे ऑफर्स भी चलते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
ऑनलाइन वैलनेस कोर्स और मेंबरशिप
आपकी मां को बाहर जाना ज्यादा पसंद नहीं है, तो आप उनके लिए कोई ऑनलाइन वैलनेस कोर्स और मेंबरशिप भी ले सकते हैं, जो उनके न्यूट्रिशन, फिटनेस और स्ट्रेस को मैनेज करने में मदद करें।