Hindi

नागिन फेम प्रियंका चौधरी की 5 हेयरस्टाइल, इस न्यूईयर पार्टी करें ट्राई

Hindi

प्रियंका चौधरी के फैंसी हेयरस्टाइल

अगर आप इस New Year Party में कुछ नया, स्टाइलिश और फोटो-रेडी लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो प्रियंका चौधरी से इंस्पायर्ड ये 5 हेयरस्टाइल्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगी।

Image credits: PriyankaChaharChoudhary@instagram
Hindi

लॉन्ग साइड ब्रेड हेयरस्टाइल

न्यू ईयर पार्टी में अगर आप सिल्क ड्रेस या ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहन रही हैं, तो ऐसी सिंपल लॉन्ग साइड इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल चुनें। इससे बाल कैमरा फ्रेंडली लगेंगे और क्लीन लुक मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

मिडिल पार्टिंग स्लीक हाई बन

प्रियंका चौधरी का स्लीक और स्ट्रेट लुक मिनिमल मेकअप के साथ बेहद पावरफुल लगता है। अगर आप न्यू ईयर पार्टी में स्टेटमेंट आउटफिट पहन रही हैं, तो यह हेयरस्टाइल लुक को बैलेंस कर देगा।

Image credits: PriyankaChaharChoudhary@instagram
Hindi

डबल बबल हाई पोनीटेल

यह हेयरस्टाइल कैजुअल और पार्टी लुक के बीच का परफेक्ट बैलेंस है। बालों को डबल पार्ट में डिवाइड करके हाई पोनीटेल बनाएं। फिर इसे बबल और ब्रेडेड हेयर में बदलें। यह बेहद सूटेबल लगेगा।

Image credits: PriyankaChaharChoudhary@instagram
Hindi

ब्रेडेड लो बन हेयरस्टाइल

प्रियंका चौधरी का ब्रेडेड लो बन हेयरस्टाइल उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ग्रेसफुल और सोफिस्टिकेटेड लुक चाहते हैं। यह हेयरस्टाइल आपको इंस्टेंट एलिगेंस देगी।

Image credits: PriyankaChaharChoudhary@instagram
Hindi

हाई पोनीटेल विद वेव्स

प्रियंका चौधरी का हाई पोनीटेल लुक यंग, बोल्ड और एनर्जेटिक फील देता है। ऊपर से टाइट और नीचे से हल्की वेव्स वाली पोनीटेल न्यू ईयर नाइट के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। 

Image credits: PriyankaChaharChoudhary@instagram

फूलों वाले हेयर लुक का रहा बोलबाला, देखें 2025 के वायरल हेयर डू

खुली रेशमी जुल्फों में लगा लें बस 6 हेयर एक्सेसरीज, लहरा उठेंगे बाल!

मॉम का सॉफ्ट ग्लैम मेकअप लुक ढाएगा कहर! श्वेता तिवार से चुनें 6 लुक

2026 की पहली सुबह पार्टनर को दें ये 5 गिफ्ट, प्यार होगा और गहरा