Hindi

नीता अंबानी का रॉयल लुक, NMACC में लूट लीं सारी लाइमलाइट

Hindi

नीता अंबानी का रॉयल लुक

मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर लॉन्च इवेंट में कई बड़े सितारों ने शिरकत की। लेकिन नीता अंबानी ने सारी लाइम लाइट लूट लीं। रॉयल लुक में वो इवेंट में शामिल हुईं।

Image credits: Our own
Hindi

महारानी बनकर पहुंची नीता अंबानी

बनारसी साड़ी में नीता अंबानी किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं। मुकेश अंबानी के साथ वो पोज देती दिखाई दीं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी में नीता अंबानी लगी बेहद हसीन

ब्लू साड़ी में नीता अंबानी काफी हसीन लग रही थीं। वो उम्र को मात देती दिखाई दे रही थीं। उनका लुक बेहद क्लासी था।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन कुंदन का नेकलेस

नीता अंबानी ने बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन और ग्रीन कुंदन का नेकलेस पहन रखा था।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्लोइंग मेकअप में दिखीं नीता अंबानी

59 साल की नीता अंबानी ने इवेंट के लिए ग्लोइंग मेकअप चुना था। जो बनारसी साड़ी के साथ परफेक्ट लग रहा था।

Image credits: Our own
Hindi

बिंदी से लुक किया कंप्लीट

नीता अंबानी ने बालों में बन बनाया और सफेद फूलों का गजरा लगया था। माथे पर छोटी सी बिंदी लगाकर लुक को कंप्लीट करती दिखाई दीं।

Image credits: Our own
Hindi

ट्रेडिशनल लुक में फेल की सबको

नीता अंबानी ने ट्रेडिशनल लुक में इवेंट में पहुंचीं तमाम सेलिब्रिटी को फेल करती दिखाई दीं।

Image credits: Our own
Hindi

मुकेश अंबानी भी नहीं लग रहे थे कम

इवेंट में मुकेश अंबानी ब्लैक कलर के सूट में दिखाई दिए। वो नीता अंबानी के साथ पोज देते दिखाई दिए।

Image credits: Our own

Bholaa एक्ट्रेस राय लक्ष्मी हैं बेहद हसीन, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट्स

एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं होने वाली दुल्हनिया परिणीति

ऑफिस वियर के लिए एकदम परफेक्ट है शार्क टैंक की जज के ये 10 लुक्स

रामनवमी पर इन मैसेज और फोटोज से करें अपनों को विश