Hindi

सास-ननद उतारेंगी नजर! नई दुल्हन जरूर कॉपी करें Kareena Kapoor के 5 लुक

Hindi

साड़ी

न्यूली वेड्स लड़कियां करीना कपूर जैसी रेड कलर की साड़ी पहन सकती हैं। अगर इसके साथ आप लाल चूड़ियों का सेट पहनेंगी, तो यह आपको कमाल का लुक देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

स्ट्रेट सूट

शादी के बाद आप करीना कपूर का यह लुक कॉपी कर सकती हैं। यह फुल स्लीव सूट आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक देगा। ऐसे सूट्स को आप अपने नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लहंगा

शादी के बाद किसी फंक्शन में पहनने के लिए ऐसा लहंगा अच्छा ऑप्शन है। अगर आप कुछ ऐसा पहनेंगे को सभी की निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शरारा-गरारा

शादी के तुरंत बाद घर में पहनने आप करीना कपूर जैसे शरारे-गरारे भी चुन सकती हैं। यह आपको परफेक्ट लुक के साथ-साथ कंफर्टेबल भी महसूस कराएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्रॉक सूट

आज कल फ्रॉक सूट काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप करीना कपूर जैसे फ्रॉक सूट्स भी पहन सकती हैं। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media

होंठों से नहीं हटेगी नजर! खास मौकों में चुनें 6 Red मैट लिपिस्टिक शेड

सीने से लगा लेंगी मम्मी ! पहली सैलरी आने पर गिफ्ट करें सोने के टॉप्स

3 Meter वेलवेट से बनवा लें Indo-western, पहनकर चाची भी दिखेंगी कुंवारी

अलग से दिखेंगे नई बहूरिया के ठाठ ! लाल छोड़ चुनें 8 गुलाबी साड़ी