Hindi

Bro Wedding में लगें सुंदरी, टीनऐज चुनें Palak Tiwari सी 6 सिंपल साड़ी

Hindi

6 खूबसूरत साड़ी डिजाइंस

वेडिंग सीजन में क्या पहनें? पलक तिवारी के 6 खूबसूरत साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन। सिंपल से लेकर स्टाइलिश, हर तरह की साड़ी डिजाइन जो यंग गर्ल्स को देगी सुपर ग्लैम लुक।

Image credits: Social Media
Hindi

साटन सिल्क साड़ी प्लेन साड़ी

गर्मियों की वेडिंग में साटन सिल्क साड़ी प्लेन साड़ियां बेस्ट होती हैं। ऐसी साड़ियों को यंग ऐज में जरूर पहनें। यह आपको स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कंफर्ट भी देगी।

Image credits: instagram
Hindi

क्लासिक ब्लैक साड़ी डिजाइन

वेडिंग सीजन के लिए 90% चॉइस में क्लासिक ब्लैक साड़ियां रहती हैं। आप भी पलक तिवारी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसे ब्रालेट के साथ खूब स्टाइल करें।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉर्डर वर्क शिफॉन साड़ी

पलक ने इस बॉर्डर वर्क शिफॉन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहना है। आप इस लुक को कॉपी करें तो ग्लॉसी मेकअप संग हैवी इयररिंग्स पहनें। यह आपके लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा जाल वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

पलक इस ऑर्गेंजा साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने चोकर पहना है, जो दिखने में काफी स्टाइलिश लग रहा है। वेडिंग पर्पस से ये सितारा जाल वर्क साड़ी बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

बेंज कलर ईवनिंग पार्टी साड़ी

भाई के वेडिंग रिसेप्शन में अगर आप चाहती हैं कि हर नजर आप पर हो तो आपको पलक की तरह ऐसी बेंज कलर ईवनिंग पार्टी साड़ी आजमानी चाहिए। ऐसी साड़ी आप 2K में ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिस्ता ग्रीन नेट साड़ी डिजाइन

पलक तिवारी ने लाइट ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है। इसके साथ ही उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पहना है। आप ऐसी नेट साड़ी ओपन हेयर और ऑक्सीडाइज्ड झुमकों के साथ पहनें।

Image credits: Social Media

वट सावित्री पर बीवी को गिफ्ट करें ये हार्ट शेप पेंडेट+चेन

प्रचंड गर्मी में पाएं कूल ऑफिस लुक, चिकनकारी सूट खरीदें 1000 में

हाथों में लिखें पिया का नाम ! वट पूजा पर लगाएं 6 Simple Mehndi Designs

Vat Savitri पर पहनें 7 टाइप्स रेड साड़ी, सुहागन का खिल जाएगा तन