सिंपल, सोबर और एलिगेंट लुक चाहिए तो आप इस तरह स्लिट कट में ड्रेस ले सकती हैं। ये आपके न्यू ईयर में पार्टी लुक देगा।
Image credits: Palak Tiwari Instagram
Hindi
रेड बॉडीकॉन ड्रेस
न्यूईयर पार्टी की जान और एवरग्रीन ड्रेस की बात करें तो ये रेड बॉडीकॉन स्टाइल ड्रेस स्टाइलिश लगती है।
Image credits: Palak Tiwari Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर वेलेवेट ड्रेस
पलक की तरह रॉयल और एलिगेंट ब्यूटी चाहिए तो आप इस तरह की शानदार सिंपल, सोबर ब्रोच वाली ऑफ शोल्डर गाउन या ड्रेस ले सकती हैं।
Image credits: Palak Tiwari Instagram
Hindi
पोल्का डॉट ड्रेस
पोल्का पैटर्न में ये स्लिट कट ड्रेस भी बहुत स्टाइलिश और यूनिक है। इस तरह की ड्रेस पहनने में क्लासी लगती है।
Image credits: Palak Tiwari Instagram
Hindi
गोल्डन ऑफ शोल्डर गाउन
गोल्डन ऑफ सोल्डर गाउन स्टाइल प्योर पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। इस तरह की स्टाइलिश पीस आपको पार्टी में शाइनी लुक देगा।
Image credits: Palak Tiwari Instagram
Hindi
फ्लोरल ड्रेस
लॉन्ग फ्लोरल ड्रेस में ये पैटर्व आजकल काफी ट्रेंड में है। पलक तिवारी के स्टाइल में आप इस तरह फ्लोरल ड्रेस ले सकती हैं, जो आपके लुक को ब्यूटीफुल बनाएगा।