Other Lifestyle

प्लेन कुर्ते पर पहनें ये 6 ट्रेडिशनल दुपट्टे, 500 में बन जाएगा काम  

Image credits: Instagram

बनारसी चुन्नी डिजाइन

पूजा-पाठ में किसी भी प्लेन सूट के ऊपर अगर आप ट्रेडिशनल और सोबर लुक अपनाना चाहती हैं, तो बनारसी पैटर्न का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। ये आपको रिच और रॉयल लुक देगा।

Image credits: Instagram

बांधनी दुपट्टा

बांधनी प्रिंट दुपट्टा भी आपके सिंपल से सूट को एकदम क्लासी लुक देगा। यह दुपट्टा आपको ऑनलाइन 500 से ₹700 में आराम से मिल सकता है। आप बंधनी प्रिंट दुपट्टे को डाई भी करवा सकती हैं।

Image credits: Instagram

कलमकारी दुपट्टा डिजाइन

प्लेन ब्लैक कलर के सूट के ऊपर आप कॉटन का कलमकारी दुपट्टा पहन कर एकदम हाई-फाई और एक्सपेंसिव लुक अपना सकती हैं। यह हैंडलूम दुपट्टा आपको आसानी से ₹500 में मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest

फुलकारी दुपट्टा

पंजाब की शान फुलकारी दुपट्टा बहुत ही खूबसूरत लगता है, जिसमें तरह-तरह के रंगों का इस्तेमाल होता है और थ्रेड वर्क किया जाता है। यह किसी भी प्लेन कुर्ते पर आपके लुक को धांसू बना देगा।

Image credits: Pinterest

लहरिया दुपट्टा डिजाइन

बांधनी की तरह ही गुजराती लहरिया प्रिंट का दुपट्टा भी सिंपल सूट पर बहुत खूबसूरत लगता है। प्लेन व्हाइट या येलो कलर की कुर्ती के ऊपर इस तरह का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

वेलवेट दुपट्टा

किसी नाइट पार्टी में एकदम ग्लैमरस लुक के लिए आप प्लेन कुर्ती के ऊपर वेलवेट का दुपट्टा कैरी करें। इसमें चाहे तो आप लेस या एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ दुपट्टा पेयर करें। 

Image credits: Pinterest