Hindi

BF के घर वाले हो जाएंगे इंप्रेस, जब पहनेंगी सोनम बाजवा की तरह 10 सूट

Hindi

कश्मीरी स्टाइल सूट

सर्दियों के दौरान इस तरीके का कश्मीरी सूट बहुत खूबसूरत लगता है। जैसे सोनम बाजवा ने क्रीम कलर का लूज सूट पहना हुआ है, जिस पर ब्लू और पर्पल कलर की कश्मीरी कढ़ाई की हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

ओवरसाइज सूट करें ट्राई

आप सोनम बाजवा की तरह ब्लैक फ्लोर लेंथ लूज सूट पहन सकती हैं। जिसमें फुल स्लीव्स दी हुई है और उसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन चुन्नी सोनम ने कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेज कलर पर हाथ आजमाएं

आप दिन में अपने बॉयफ्रेंड की फैमिली से मिलने जा रही हैं, तो बेज कलर का लॉन्ग कुर्ता प्लाजो पैंट और सेम कलर की चुन्नी कैरी कर सकती हैं। ये बहुत ही सटल और स्टाइलिश लुक आपको देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पंजाबी स्टाइल सूट

आप किसी पार्टी में जा रही हैं, जहां पर आप बॉयफ्रेंड के घर वालों से मिल सकती है, तो इस तरीके का रानी कलर का हैवी वर्क किया हुआ कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ नेट की चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा कुर्ता पहनें

इन दिनों शरारा कुर्ता का चलन भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में सोनम बाजवा की तरह आप स्काई ब्लू कलर का शरारा कुर्ता पहन सकती हैं, जिस पर गले पर और दामन में वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक आलिया कट सूट

सोनम बाजवा की तरह आप इस तरीके का पतली लेस लगा हुआ आलिया कट कुर्ता भी पहन सकती है। यह आपको बहुत स्टाइलिश लुक दे सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सब्यसाची इंस्पायर्ड सूट

प्रिंटेड अनारकली कुर्ते पर कढ़ाई किया हुआ इस तरीके का सब्यसाची स्टाइल सूट भी आप अपने बॉयफ्रेंड की फैमिली से पहली मीटिंग में पहन सकती हैं। इसके साथ मस्टर्ड कलर की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट सूट करें ट्राई

सोनम की तरह आप इस तरीके का कंट्रास्ट सूट भी ट्राई कर सकती हैं, जिसमें वह पर्पल शॉर्ट कुर्ती के साथ लाल कलर का पटियाला और उसके साथ टिशू की ग्रे कलर की चुन्नी कैरी की हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सूट

सोनम बाजवा की तरह आप इस तरीके का ए लाइन पीला और गुलाबी रंग का सूट पहन सकती है। जिसमें येलो बेस में गुलाबी कलर की कढ़ाई की गई है यह बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Instagram

जेठानी लगेगी फीकी और आप लगेंगी तीखी! जरा सिलवाएं तो 7 ब्लाउज डिजाइन

जीजू हो जाएंगे फिदा, जब साली साहिबा पहनेगी ये 8 नेट की साड़ी

लड़की की मुंह दिखाई के लिए परफेक्ट 7 सूट, रिजेक्ट नहीं कर पाएगा लड़का!

फरवरी में देखना है भारत के खूबसूरत झरने, तो इन 8 जगह को करें एक्सप्लोर