गुजराती कुढ़ी पर चढ़ा पंजाबी रंग! Radhika ने इस स्टाइल से पहना पटियाला
Other Lifestyle Mar 01 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
अनंत और राधिका की ट्विनिंग
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से शुरू होने वाले हैं। कपल ने इससे पहले अन्न दान सेरेमनी रखी, जिसमें दोनों को मैचिंग आउटफिट में शानदार लुक में देखा गया।
Image credits: social media
Hindi
लाल रंग में कपल की ट्विनिंग
अन्न दान सेरेमनी में राधिका और अनंत अपने हाथों से मेहमानों को खाना परोसते दिखे। इस दौरान प्यार के रंग लाल कलर में कपल की ट्विनिंग शानदार दिखी।
Image credits: social media
Hindi
पटियाला स्टाइल हैवी सूट
अन्न दान सेरेमनी के लिए राधिका मर्चेंट ने पिंक कलर का पटियाला स्टाइल हैवी सूट चुना था। अपने लुक को होने वाली दुल्हनिया ने ऑरेंज दुपट्टे से स्टनिंग दुपट्टा से सजाया था।
Image credits: social media
Hindi
मैचिंग कुर्ता पजामा में अनंत
राधिका ने लुक कंप्लीट करने के लिए हैवी डायमंड जूलरी चुनी थी। वहीं अनंत को रेड कलर के कुर्ते और व्हाइट पायजामे में देखा गया। मैचिंग वेस्ट कोट के साथ अनंत स्पोर्ट्स शूज पहने थे।
Image credits: social media
Hindi
सब्यसाची का डिजाइनर सूट
राधिका का ये सूट मशहूर सेलेब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची का खास डिजाइन किया हुआ था। इसपर गोल्डन थ्रेड, गोटा, जरी और पर्ल के साथ बारीक काम किया गया था।
Image credits: social media
Hindi
राधिका रॉयल लुक
अंबानी फैमिली की होने वाली बहू राधिका वाकई इस रेड फैमिली सूट में बहुत रॉयल लग रही थीं। इस सूट में उनका प्री-ब्राइड लुक उभरकर सामने आ रहा था।
Image credits: social media
Hindi
मेड फॉर ईच अदर स्टाइल
अन्न दान सेरेमनी के दौरान राधिका और अनंत ने एक साथ कैमरे को खूब पोज भी दिए। इस दौरान वाकई ये कपल एकसाथ बेहद प्यारा लग रहा था। इनकी जोड़ी देखते ही बन रही थी।