Hindi

बालों की लटों में उलझेंगे पिया, करें Rakul Preet Singh से Hairstyle

Hindi

सेंटर पार्टेड स्ट्रेट हेयरस्टाइल

सेंटर पार्टेड और स्ट्रेट हेयर भी आपके खूबसूरती और हुस्न को संवार सकती हैं, सुंदरता और खूबसूरत स्टनिंग लुक चाहिए, तो ऐसे बालों को स्ट्रेट करें सेंटर पार्ट कर लें।

Image credits: Instagram
Hindi

साइड पार्टेड ओपन हेयर

साइड पार्टेड हेयरस्टाइल में भी आप अपना खूबसूत लुक क्रिएट कर सकती हैं, इसके लिए बालों को साइड से पार्ट करें और थोड़ा कर्ल कर स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई बन हेयर लुक

हाई बन की बात ही कुछ और है, साड़ी और लहंगा के साथ आप अपने बालों को हाई बन बनाकर संवार सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पोनीटेल हेयर लुक

कौन कहता है पोनी टेल में लुक अच्छा नहीं आता, आप इस तरह अपने कॉकटेल लुक में भी स्टनिंग पोनीटेल बनाकर खूबसूरती बटोर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर बन हेयरस्टाइल

बन हेयरस्टाइल में तर हर लेडी क्लासी लगती हैं आप भी साड़ी और लहंगा में इस तरह से फ्लावर बन बनाकर खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फोल्डेड पोनीटेल हेयरस्टाइल

रकुलप्रीत सिंह के क्लासी अंदाज का क्या ही कहना, इस तरह आप भी पोनी टेल को हाफ में फोल्ड करके स्टनिंग लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

महाशिवरात्रि पर बिटिया को दें शिवजी का नाम, मिलेगा महादेव का आशीर्वाद

छोटे बालों की बढ़ जाएगी शान और खूबसूरती, करें Patralekhaa सी Hairstyle

पावर+पर्सनालिटी होगी भरपूर! Virat Kohli के बेटे सा चुनें बेबी बॉय नेम

जीजा जी को गिफ्ट करें सस्ता सा चांदी का ब्रेसलेट, खुश होंगे दामाद बाबू