दिवाली की जगमगाहट चमकेगी खूब, जब पहनेंगी 8 लेटेस्ट Mirror work साड़ी
Hindi

दिवाली की जगमगाहट चमकेगी खूब, जब पहनेंगी 8 लेटेस्ट Mirror work साड़ी

मिरर वर्क ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

मिरर वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

दिवाली आने में कुछ दिन बाकी रह गए हैं। आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लेटेस्ट डिजाइन की ऑर्गेंजा साड़ी में मिरर वर्क चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग ज्वेलरी से लुक पूरा करें।

Image credits: pinterest
सिल्वर मिरर वर्क स्टिच्ड साड़ी
Hindi

सिल्वर मिरर वर्क स्टिच्ड साड़ी

कम उम्र की लड़किया दिवाली के लिए कलरफुल साड़ी लेने के बजाय सिल्वर या फिर ऑफ व्हाइट कलर की मिरर वर्क साड़ी भी पहन सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर में मिरर वर्क आपके लुक को एनहांस कर देगा।

Image credits: pinterest
मिरर वर्क बनारसी सिल्क साड़ी
Hindi

मिरर वर्क बनारसी सिल्क साड़ी

अगर दिवाली के लिए हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी की तलाश कर रही हैं तो आपको बनारसी सिल्क साड़ी में मिरर वर्क मिल जाएगा। लाल, हरे रंग से लेकर आप ऑफ व्हाइट रंग भी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जॉर्जेट सीक्वेन मिरर वर्क साड़ी

पतली लड़कियों को खुशी कपूर की तरह जॉर्जेट सीक्वेन मिरर वर्क साड़ी डिजाइनर ब्लाउज के संग पहननी चाहिए। साड़ी में ओपन पल्लू हो या फिर प्लीटेड,दोनों ही आप पर खूब जाचेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

येलो जॉर्जेट एंब्रॉयडरी साड़ी

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज संग आप येलो जॉर्जेट एंब्रॉयडरी साड़ी संग सज सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर में ही केवल मिरर वर्क किय गया है। वहीं पूरी साड़ी प्लेन है जो कि क्लासी लग रही है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर कट वर्क साड़ी

साड़ी का बॉर्डर साड़ी की जान होता है। मिरर कट वर्क साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज वाकई कमाल लग रहा है। आप भी डीप वीनेक ब्लाउज संग ऐसी साड़ियां पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

हर कोई पूछेगा मतलब, लाडली के लिए चुनें 'र' से शुरू होने वाले ये नाम

दिवाली पर छाएगा जूतियों का जलवा, देखें डिज़ाइन!

धनतेरस स्पेशल: ये रंगोली डिजाइन देख पड़ोसन भी कॉपी करने पर होंगी मजबूर

26 इंची कमर & स्लिम फिगर दिखाने के लिए शिखा से लें 7 Saree Tips