सावन में तन को दें रिफ्रेशिंग टच, चुनें 7 ग्रीन नेट की साड़ी डिजाइंस
Other Lifestyle Jun 20 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ग्रीन टिशू नेट साड़ी
आजकल ग्रीन टिशू नेट साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। टिशू नेट साड़ी में चमक होती है जो काफी खूबसूरत लगती है। बॉर्डर पर लेस का वर्क होता है। सावन के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
मैचिंग थ्रेड वर्क ग्रीन नेट साड़ी
ग्रीन नेट साड़ी पर मैचिंग थ्रेड का वर्क बॉर्डर पर किया गया है। इस तरह की साड़ी आप सावन की सोमवारी पर पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी वर्क लाइट ग्रीन नेट साड़ी
लाइट ग्रीन नेट की साड़ी पर हैवी वर्क है। बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है वहीं, पूरी साड़ी पर स्टोन लगाया गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ मॉर्डन लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डार्क ग्रीन हैवीवर्क साड़ी
डार्क ग्रीन नेट की साड़ी पर हैवी फ्लोरल वर्क किया गया है। पार्टी-फंक्शन के लिए इस पैटर्न की साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे फुल स्लीव्स या हाफ स्लीव्स के ब्लाउज संग जोड़ सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइट ग्रीन नेट साड़ी
खूबसूरत लेस वर्क से सजे लाइट ग्रीन नेट साड़ी आपको 2-3 हजार के अंदर मिल जाएंगी। नेट की पूरी साड़ी पर स्टोन चिपकाया गया है। लाइट ग्रीन साड़ी के साथ डार्क ग्रीन ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी थ्रेड वर्क नेट साड़ी
महफिल में सबकी नजर आप पर ही होगी अगर आप इस तरह के नेट की साड़ी ब्रालेट ब्लाउज संग पहनती हैं। पूरी साड़ी पर मैचिंग थ्रेड की डिटेलिंग दी गई है।
Image credits: instagram
Hindi
नेट की साड़ी खरीदते वक्त ध्यान रखने वाली बातें
नेट की साड़ी खरीदते वक्त क्लालिटी से समझौता नहीं करें। कम कीमत की नेट साड़ी काफी हार्ट होती है जिसे पहनने के बाद आप असहज महसूस कर सकती हैं। हमेशा सॉफ्ट नेट की साड़ी लें।