Hindi

बर्गर खाकर भी राशि खन्ना के पास है सेक्सी फिगर, जानें फिटनेस सीक्रेट

Hindi

शाहिद की हीरोइन है बेहद HOT

'रूद्रा' और 'फर्जी'वेबसीरीज में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी राशि खन्ना बेहद हॉट हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एक्टिंग में मनवा चुकी हैं लोहा

राशि खन्ना तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वो जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फिटनेस फ्रीक

राशि खन्ना सबसे फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डाइट रूटीन

राशि की डाइट की बात करें तो रोजाना सुबह उठकर वो बादाम खाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेकफास्ट

फिर डिटॉक्स टी पीती हैं। ब्रेकफास्ट में अंडे, ओट्स और प्रोटीन लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लंच

लंच में चिकन या मछली लेती हैं।रोटी और चावल के साथ सलाद लेना नहीं भूलती।

Image credits: Instagram
Hindi

स्नैक्स और डिनर

इवनिंग स्नैक में वो प्रोटीन शेक पीती हैं। डिनर में वो सूप और सलाद लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चीट मिल

संडे को वो चीट मिल में बर्गर और आइसक्रीम खाती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

एक्सरसाइज की दीवानी

जिम में राशि को पसीने बहाना काफी पसंद हैं। किक -बॉक्सिंग से कैलोरी बर्न करती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

स्विमिंग से बढ़ाती हैं स्टेमिना

जिमनास्टिक से वो अपने शरीर में लचक बरकरार रखती हैं। वो स्विमिंग भी करती हैं।

Image credits: INSTAGRAM

8 PHOTOS में देखें दिशा पटानी का बोल्ड फैशन लुक्स