पिया का जिया जाएगा धड़क, जब शमिता शेट्टी सी 10 ड्रेस करेंगी कैरी
Other Lifestyle Feb 02 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
45 की शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी 2 फरवरी को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर हम उनके ड्रेस कलेक्शन को दिखाएंगे जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड फ्यूजन ड्रेस में शमिता
वेलेंटाइन डे पर आप शमिता की इंडियन टच वाला ड्रेस चुन सकती हैं। रेड कलर के शॉर्ट कुर्ता के साथ एक्ट्रेस ने धोती स्टाइल पजामा पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू ड्रेस
शमिता का यह ड्रेस डेट नाइट के लिए परफेक्ट है। ब्लू सैटिन और शियर फैब्रिक को मिलाकर इस ड्रेस को बनाया गया है। टेलर को दिखाकर आप इस तरह के ड्रेस को बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ड्रेस
शमिता शेट्टी येलो और पिंक ऑफ शोल्डर वनपीस में प्यारी लग रही है।उन्होंने इस ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप किया है। ब्लैक चश्मा से उन्होंने अपने लुक में इजाफा किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लेजर विदाउट ब्रा
शमिता का यह लुक काफी सेंसुअल है। उन्होंने ब्राउन कलर का ब्लेजर और पैंट पहना है। एक्ट्रेस ने ब्लेजर के नीचे ब्रा नहीं पहना है। वो जमकर अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ व्हाइट नी-लेथ ड्रेस
शमिता का यह लुक बहुत ही सेंसी हैं। ऑफ व्हाइट नी-लेथ ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने जैकेट को जोड़ा है। मिनिमल मेकअप और चश्मा के साथ उन्होंने अपने लुक को बोल्ड टच दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क येलो ड्रेस
वनसाइड शोल्डर ड्रेस में शमिता अच्छी लग रही हैं। वेडिंग सीजन के लिए उनका यह ड्रेस परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट लहंगा विद नेट की चोली
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता व्हाइट कलर के लहंगा और चोली में क्यूट लुक दे रही हैं। रेड लिपस्टिक और डायमंड इयरिंग्स उन्हें और भी खूबसूरत बना रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
यंग गर्ल के लिए परफेक्ट है शमिता की ड्रेसेज
वैलेंटाइन डे समेत वेडिंग सीजन के लिए एक्ट्रेस के ड्रेसेज को यंग गर्ल रिक्रिएट कर सकती हैं। कम बजट में आप अदाकारा के ड्रेसेजे की कॉपी तैयार कर सकती हैं।