1k में मन जाएगी ईदी, चांद का दीदार करने के लिए खरीदें 7 शरारा-कमीज
Other Lifestyle Apr 03 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
प्रिटेंड स्टाइल सिल्क शरारा
हैवी एंड रिच लुक के लिए प्रिटेंड स्टाइल सिल्क शरारा सेट से बढ़िया क्या हो सकता है? ये अनारकली डिजाइन का है और इसमें जगह-जगह पर सिल्वर कलर का गोटा लगा हुआ है।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग कुर्ती के साथ शरारा सूट
लॉन्ग कुर्ती आजकल काफी चलन में है। इस तरह की चौड़े घेर वाली कुर्ती स्टाइल शरारा सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये तक में मिल जाएगा। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा सूट
फैंसी लुक में सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह से आप शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा और दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 1000 रु में मिल जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्ल वर्क आइवरी शरारा
आइवरी कलर में आने वाला यह शरारा सूट बहुत ही स्टाइलिश है। इसके कुर्ते की लेंथ घुटनों तक है और यह स्लीवलैस है। पर्ल से डेकोरेट ये शरारा पहनने में बहुत शानदार लगेगा है।
Image credits: Instagram
Hindi
पेप्लम कुर्ती के साथ शरारा सूट
सिंपल और बिना दुपट्टे के शरारा सूट को पहनना चाहती हैं तो इस तरह से आप पेप्लम कुर्ती के साथ पैन्ट्स स्टाइल शरारा पहन सकती हैं। ये कॉटन में आपको लगभग 1,000 रुपये में मिल जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एम्ब्रॉयडरी शरारा
इस शरारा टॉप पर हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है। अगर आप कुछ हैवी वर्क में ऑप्शन तलाश रही हैं, तो इस पिंक कलर के शरारा को ट्राई कर सकती हैं। जॉर्जेट मटेरियल का इस्तेमाल किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट V लाइन शरारा
अगर आप डार्क कलर के सूट को लेना चाहती हैं, तो इसको ट्राई कर सकती हैं। यह फ्लोरल प्रिंट V लाइन शरारा आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगा। चाहें तो नेकलाइन पर सीक्वेंस वर्क करा सकती हैं।