Hindi

हाय गर्मी ! कॉकटेल पार्टी का बढ़ेगा पारा, पहनें शहनाज गिल जैसी 8 ड्रेस

Hindi

कॉकटेल पार्टी ड्रेस 2024

अगर कॉकटेल पार्टी में लुक से आग लगानी है तो शहनाज गिल के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं जो आपको सिजलिंग लुक देने में कमी नहीं रखेंगे। 

Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi

वन शोल्डर गाउन

कॉकटेल पार्टी के लिए हैवी लुक चाहिए तो शहनाज गिल सा वन शोल्डर गाउन बेस्ट है। फिश कट पैर्टन पर बाजार में 3-4 हजार में ये गाउन मिल जायेगा। 

Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi

डीप नेक बॉडी फिटेड गाउन

रिवीलिंग क्लोथ पहनना पसंद है तो शहनाज गिल के डीप नेक बॉडी फिटेड गाउन को चुनें। ये फिगर को अच्छे से फ्लॉन्ट करने के साथ सेसी लुक देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi

थाई स्लिट गाउन

इन दिनों यंग गर्ल्स के बीच थाई स्लिट गाउन कुछ ज्यादा पॉपुलर है। ये गॉर्जियस लुक देने के लिए बेस्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के हिसाब से ऐसा गाउन मिल जायेगा। 

Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi

फेदर शॉर्ट ड्रेस

सिंपल लुक के लिए शहनाज गिल सी फेदर शॉर्ट ड्रेस चुने। आप इसे खरीदने के साथ स्टिच करा सकती हैं। साथ में मैचिंग हील्स और हुकप्स संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

ऑफ शोल्डर ड्रेस फैशन स्टेटमेंट के लिए बेस्ट रहती है। लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो शहनाज गिल की ये ड्रेस चुनें। साथ में मिनिमल जूलरी पहनना न भूलें।

Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

बनारसी फैब्रिक पर शहनाज गिल की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस कॉकटेल पार्टी में यूनिक लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है। एक्ट्रेस  ने मैचिंग शॉर्ट-टाप को बनारसी ब्लेजर संग टीमअप किया है।

Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi

बॉडी हैंगिंग साड़ी

कॉकटेल पार्टी में एथनिक ड्रेस में वेस्टर्न का तड़का लगाते हुए शहनाज गिल सी बॉडी हैंगिंग साड़ी भी गजब लुक देगी। हसीना ने वी नेक ब्लाउज को टाई नोट स्कार्फ संग कैरी किया है। 

Image credits: instagram

सुंदरता में कम नहीं ये इस्कॉन मंदिर, जन्माष्टमी पर जरूर करें दर्शन

भारत ही नहीं इन 6 देशों में भी जन्माष्टमी की धूम, चौथा तो बेहद खास

श्रीकृष्ण के 30 लकी नामों पर रखें बेटे का नाम, खुलेगा किस्मत का ताला!

कन्हैया को चढ़ाएं 8 Flowers, Janmashtami 2024 की पूजा बनेगी शुभ!