Hindi

10 PHOTOS: Shilpa Shetty से सीखें फ्यूजन साड़ी को परफेक्शन से पहनना

Hindi

रेड साड़ी कॉकेटल

शिल्पा शेट्टी ने रेड साड़ी को स्लिट स्टाइल में बांधा है, जिसमें प्लीट नहीं है।  पल्लू को भी उन्होंने पारंपरिक अंदाज से हटकर रखा है। बेल्ट लगाकर साड़ी कोकंटेंपरेरी लुक दिया है।

Image credits: Shilpa Shetty Instagram
Hindi

स्काई साड़ी विथ ट्विस्ट ब्लाउज

स्काई कलर की साड़ी को अलग लुक देने के लिए अदाकारा ने ब्लाउज को डिफरेंट अंदाज में पहना है। उन्होंने स्ट्रिप ब्लाउज को आगे से बांधा है और बैक पूरा खाली छोड़ दिया है।

Image credits: Shilpa Shetty Instagram
Hindi

येलो साड़ी विथ बेल्ट

शिल्पा साड़ी के कॉकेटल में काफी अच्छी लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को नीचे लॉग स्कर्ट का लुक दिया है और पल्लू को अलग तरह से कैरी किया है। साड़ी के साथ उन्होंने बेल्ट को पेयर किया है।

Image credits: Shilpa Shetty Instagram
Hindi

रेड साड़ी विथ जैकेट ब्लाउज

शिल्पा का यह फ्यूजन साड़ी लुक है ना कमाल का। सीधे पल्लू के साथ अदाकारा ने जैकेट ब्लाउज बनाया है। जो कमाल का लग रहा है। 

Image credits: Shilpa Shetty Instagram
Hindi

साड़ी विथ बेल्ट

सिंपल साड़ी को किस तरह स्टाइलिश बनाया जा सकता है वो कोई शिल्प से सीखे। ब्लैक व्हाइट स्ट्रिप साड़ी को उन्होंने एक शानदार बेल्ट के साथ बांधा है। ब्लाउज भी कमाल का पेयर किया है।

Image credits: Shilpa Shetty Instagram
Hindi

पिंक साड़ी विथ जैकेट

शिल्पा का यह फ्यूजन साड़ी लुक किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट है। पिंक साड़ी के साथ अदाकारा ने चमकीला लॉन्ग जैकेट को पेयर किया है। गले में हार पूरे लुक में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: Shilpa Shetty Instagram
Hindi

येलो साड़ी विथ लेगिंग

शिल्पा शेट्टी ने येलो साड़ी को लेगिंग के ऊपर पहना है। नीचे स्कर्ट लुक देते हुए उन्होंने ऊपर लंबी पल्लू निकाला है। इसके ऊपर से उन्होंने बेल्ट लगाकर फ्यूजन लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Shilpa Shetty Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विथ स्टाइलिश ब्लाउज

व्हाइट साड़ी को ट्विस्ट देते हुए अदाकारा ने बांध रखा है। उन्होंने इसके साथ बेहद ही बोल्ड ब्लाउज को पेयर किया है। 

Image credits: Shilpa Shetty Instagram
Hindi

ब्लू साड़ी विथ रेड ब्रालेट टॉप

रेड ब्रालेट टॉप और लॉन्‍ग ऑरेंज कोट के साथ ब्‍लू हाफ साड़ी में शिल्पा काफी स्टाइलिश लग रही हैं। आप भी साड़ी को कुछ इस तरह बांध सकती हैं।

Image credits: Shilpa Shetty Instagram
Hindi

ऑरेंज डबल पल्लू कॉकेटल साड़ी

शिल्पा शेट्टी ऑरेंज कलर को कुछ इस अंदाज से स्टाइल किया है कि वो एक गाउन की तरह लग रहा है। डबल पल्लू उनके ब्लाउज की कमी को पूरी कर रही है। ब्लेट लगाकर फ्यूजन लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Shilpa Shetty Instagram

ऑफिस गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं रॉकी और रानी से आलिया भट्ट के 8 साड़ी लुक

रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन बहन के 10 लुक्स कर्वी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट

श्रद्धा कपूर की 10 साड़ी लुक्स देख,हरियाली तीज पर खुद को संवारे

RabindraNath Tagore के ये 10 अनमोल वचन हमें कर सकते हैं मोटिवेट