Hindi

शिव विवाह में पहनें श्री लीला से 8 लहंगे, मां गौरी सी लगेंगी प्यारी

Hindi

बांधनी प्रिंट लहंगा

शिवरात्रि के मौके पर अगर आप शिव विवाह में शामिल होने जा रही हैं, तो श्री लीला की तरह सी ब्लू कलर का बांधनी प्रिंट लहंगा कैरी करें। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज और श्रग पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मधुबनी प्रिंट लहंगा

रेड और येलो कलर कॉन्बिनेशन में आप श्री लीला की तरह मधुबनी प्रिंट लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं और एकदम शिव सखी सा लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

मल्टी कलर डिजिटल प्रिंट फ्लेयर लहंगे के साथ आप स्ट्रैपी ब्लाउज पहन कर भी मॉडर्न और स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं। इसके साथ आप चाहे तो शिफॉन या जॉर्जेट की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बेज+गोल्ड लहंगा

अगर आप वाइब्रेंट कलर की जगह सटल कलर पहनना चाहती हैं, तो बेज बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ फ्लेयर लहंगा और ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन लहंगा करें वियर

श्री लीला की तरह शिव विवाह के मौके पर आप बॉटल ग्रीन कलर का घेरदार लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ जरी वर्क किया हुआ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और गोटा पट्टी लेस वाली चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल लहंगा लुक

श्री लीला की तरह वाइब्रेंट और खूबसूरत लुक अपनाने के लिए आप भगवान शिव का प्रिय बैंगनी कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और चारों ओर लेस वाली चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लहंगा करें ट्राई

श्री लीला की तरह शिव विवाह के मौके पर आप पीले रंग का प्लेन लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। जिस पर हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें और व्हाइट और येलो कलर में चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram

शिवभक्ति में डूबे नारी, शिवरात्रि पर पहनें Shiva Printed Saree

मतवाली होगी चाल, स्टाइल+लुक मचाएगा धमाल, पहनें 7 Kolhapuri चप्पल

Office में 50+ भी दिखेंगे Handsome! पहनें Amitabh Bachchan से कोट-पैंट

चेहरे पर दिखेगा तेज ! महाशिवरात्रि पर पहनें TV की सीता से Salwar Suit