Hindi

बरक्कत से भर जाएंगे बहू के कदम! पहनाएं 7 फैंसी मीनाकारी बिछिया डिजाइन

Hindi

एडजेस्टेबल मयूर बिछिया डिजाइन

मार्केट में आपको एक से बढ़कर बिछिया डिजाइन मिल जाएंगी। नई बहू सिंपल बिछिया की बजाय पीले-लाल रंग की मयूर बिछिया डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल बिछिया की हैवी डिजाइन

डिजाइनर हैवी बिछिया चुनना है तो फ्लोरल बिछिया में मीनाकारी वर्क फैंसी लुक देते हैं। नई बहू के पैरों में ऐसी बिछिया पैरों की शोभा बढ़ा देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मयूर डिजाइन बिछिया

सिल्वर बिछिया में सिंपल डिजाइन चुनने से बेहतर है कि आप मयूर डिजाइन वाली मीनाकारी बिछिया पहनें। रंगीन बिछिया आपके पैरों की शोभा बढ़ा देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मीनाकारी सिंपल सिल्वर बिछिया

अगर आपको पैरों में छोटी बिछिया पहनना पसंद है तो मीनाकारी वर्क के छोटे डिजाइन पसंद करें। इसमें आपको एडजेस्टेबल रिंग भी मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ डिजाइन मीनाकारी बिछिया

फ्लोरल से लेकर पत्तियों के डिजाइन वाली बिछिया भी लोगों के बीच खूब पॉपुलर हैं। ऐसी बिछिया दिखने में छोटी होती है और पैरों की शोभा बढ़ा देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

बॉल डिजाइन बिछिया

सिर्फ पायल नहीं बिछिया में भी बॉल डिजाइन आपको मिल जाएंगे। कुछ यूनिक सिल्वर बिछिया चुन अपने लुक को इनहेंस करें।

Image credits: pinterest

पैसा बर्बाद नहीं रहेगा पोंगल का वाइट सूट! 26 Jan को स्टाइल करें रिपीट

सास उतारेगी नजर, जब दामाद जी पहेंगे 5 कलरफुल सिल्क कुर्ते

बेटी के हाथ नहीं लगेंगे सूने, 2Gm Gold Ring की ले आएं खरी डिजाइनें

कर्वी फिगर पर जचेंगे दिव्यांका त्रिपाठी से लहंगे,पहनकर लगेंगी अप्सरा