मार्केट में आपको एक से बढ़कर बिछिया डिजाइन मिल जाएंगी। नई बहू सिंपल बिछिया की बजाय पीले-लाल रंग की मयूर बिछिया डिजाइन चुन सकती हैं।
डिजाइनर हैवी बिछिया चुनना है तो फ्लोरल बिछिया में मीनाकारी वर्क फैंसी लुक देते हैं। नई बहू के पैरों में ऐसी बिछिया पैरों की शोभा बढ़ा देते हैं।
सिल्वर बिछिया में सिंपल डिजाइन चुनने से बेहतर है कि आप मयूर डिजाइन वाली मीनाकारी बिछिया पहनें। रंगीन बिछिया आपके पैरों की शोभा बढ़ा देगी।
अगर आपको पैरों में छोटी बिछिया पहनना पसंद है तो मीनाकारी वर्क के छोटे डिजाइन पसंद करें। इसमें आपको एडजेस्टेबल रिंग भी मिल जाएगी।
फ्लोरल से लेकर पत्तियों के डिजाइन वाली बिछिया भी लोगों के बीच खूब पॉपुलर हैं। ऐसी बिछिया दिखने में छोटी होती है और पैरों की शोभा बढ़ा देती है।
सिर्फ पायल नहीं बिछिया में भी बॉल डिजाइन आपको मिल जाएंगे। कुछ यूनिक सिल्वर बिछिया चुन अपने लुक को इनहेंस करें।
पैसा बर्बाद नहीं रहेगा पोंगल का वाइट सूट! 26 Jan को स्टाइल करें रिपीट
सास उतारेगी नजर, जब दामाद जी पहेंगे 5 कलरफुल सिल्क कुर्ते
बेटी के हाथ नहीं लगेंगे सूने, 2Gm Gold Ring की ले आएं खरी डिजाइनें
कर्वी फिगर पर जचेंगे दिव्यांका त्रिपाठी से लहंगे,पहनकर लगेंगी अप्सरा