Hindi

ये हैं शराब से जुड़े 10 रीति-रिवाज, जिसे जानकर माथा पीट लेंगे आप

Hindi

दुनिया में शराब को लेकर कई मान्यताएं

दुनिय भर में शराब को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं। चीयर्स के बिना जहां लोग शराब नहीं पीते हैं। वहीं एक ऐसी जगह है जहां इसे गुनाह माना गया है।

Image credits: pexels
Hindi

हंगरी में चीयर्स बोलना गुनाह

हंगरी में लोग शराब पीने के दौरान चीयर्स नहीं बोलते हैं। इसे यहां गुनाह माना गया है। इसके पीछे वजह उनके क्रांतिकारियों की हत्या है।

Image credits: pexels
Hindi

ऑस्ट्रेलिया के सैनिकों ने खेला था खूनी खेल

1849 में में हंगरी के कुछ क्रांतिकारियों की हत्या ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सैन्य अफसर ने शराब को टकराते हुए चीयर्स का इस्तेमाल किया था। 

Image credits: pexels
Hindi

जूती चुराई का रस्म यहां शराब से जुड़ा

यूक्रेन में दुल्हन की जूती चुराई की रस्म होती है। इसके बाद इसे चुराने वाला शख्स शादी में आए लोगों को दुल्हन की जूती में शराब पीने का ऑफर देता है।

Image credits: pexels
Hindi

यहां वोडका के साथ कॉकटेल बनाना गुनाह

रूस और पोलैंड में Vodka में जूस या मिक्सर मिलाकर कॉकटेल बनाना मना है। वोडका को नीट पीना यहां के लोग सही मानते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

शादी में पिता देता है बेटी को वाइन ग्लास

नाइजीरिया में शादी के दौरान पिता अपनी बेटी को एक ग्लास वाइन देता है। लड़की भीड़ में मौजूद अपने पति को खोजकर इसे देती है। तब जाकर शादी को मुकम्मल मानी जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

शराब के लिए दुल्हन का किडनैप

जर्मनी में शादी के दौरान दूल्हे का दोस्त दुल्हन को किडनैप करके बार में ले जाता है। दूल्हा अपनी दुल्हन के रिहाई के बदले सबके लिए ड्रिंक्स खरीदता है।

Image credits: pexels
Hindi

जूते में शराब पीते हैं लोग

वहीं,ऑस्ट्रेलिया में लोग खुशी के मौके पर अपने जूते में शराब पीते हैं। इसे वहां पर डू ओ शोए ( Do A Shoey ) कहा जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

नजर से नजर मिलाकर करना होता है चीयर्स

फ़्रांस और जर्मनी शराब पीने से पहले जब चीयर्स करते हैं तो आंखों में आखें मिली होनी चाहिए। कहा जाता है कि अगर आई कॉन्टैक्ट टूटा तो 7 साल के लिए सेक्स लाइफ खराब हो जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

भारत में शराब की बूंद जमीन फेंकने का रिवाज

भारत में लोग शराब पीने से पहले इसकी कुछ बूंदे जमीन पर फेंकते हैं। पूर्वजों का सम्मान को जोड़कर लोग इसे देखते हैं। वहीं कुछ लोग इसे अतृप्त आत्माओं को शांत करने के लिए करते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

वाइन की होली

स्पेन के टाउन हारो में 29 जून को वाइन की होली खेली जाती है। जिसे ‘वाइन वॉर’ कहा जाता है। लोग एक दूसरे पर जमकर वाइन डालते हैं।

Image Credits: pexels