Square Neck Blouse हर ब्रेस्ट को देगा परफेक्ट शेप, देखें Stunning Idea
Other Lifestyle Nov 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
गोटा लाइनिंग स्क्वायर नेक ब्लाउज
कॉटन फैब्रिक में आप इस तरह का गोटा लाइनिंग स्क्वायर नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे हाफ स्लीव देकर एकदम ट्रेंडी लुक अपनाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड नैरो स्क्वायर नेक ब्लाउज
किसी भी सादा साड़ी पर कंट्रास्ट में आप काले रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह का प्रिंटेड पैटर्न में नैरो स्क्वायर नेकलाइन बनवाएं और स्लीव्स पर फ्रिल डिजाइन दें।
Image credits: pinterest
Hindi
बैलून स्लीव स्क्वायर नेक ब्लाउज
अपनी किसी पसंदीदा सिंगल कलर की नेट की साड़ी पर आप ऐसा बैलून स्लीव स्क्वायर नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें कफ लगवाकर आप बैक में हुक लगवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी एंब्रायडरी स्क्वायर नेक ब्लाउज
अपनी सिल्क साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप साथ में ऐसा कंट्रास्ट हैवी एंब्रायडरी स्क्वायर नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं, जिसमें शोल्डर पर चौड़े स्ट्रैप्स दिए बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल एंड थ्रेड वर्क स्क्वायर नेक ब्लाउज
आप भी इस तरह का व्हाइट कलर का पर्ल एंड थ्रेड वर्क स्क्वायर नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। डीप स्क्वायर नेक बस्टियर पेयर करके आप हमेशा स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्वेंस डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज
सिंपल सी साड़ी पर सीक्वेंस का ब्लाउज पहनने के लिए आप इस तरीके का चौकोर गला बनवा सकते हैं और पीछे भी इसे डीप स्क्वायर नेक देकर डोरी पैटर्न का बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
लखनवी स्टाइल स्क्वायर नेक ब्लाउज
किसी भी साड़ी पर कंट्रास्ट में आप इस तरह का रॉयल लुक वाला लखनवी स्टाइल स्क्वायर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे नैरो स्क्वायर नेकलाइन में बनवाएं और स्लीव्स पर पफ डिजाइन दें।