गर्मियों में हर कोई कम्फर्ट चाहता है। ऐसे में पैरों को भी आराम देना जरूरी है। इसी को देखते हुए मार्केट में लेटेस्ट डिजाइन्स की समर सैंडल्स आईं हैं, जो दिखने में काफी स्टाइलिश हैं।
समर के लिए मार्केट में फ्लावर डिजाइन की सैंडल्स अवेलेबल हैं। ये सैंडल्स कैरी करने में सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल हैं। यंग गर्ल्स इन्हें सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं।
चमकीले नग वाली स्टाइलिश सैंडल्स हर लड़की पास होनी चाहिए। समर में होने वाले वेडिंग फंक्शन में वे इन्हें लहंगा के साथ कैरी कर सकता हैं।
हार्ट डिजाइन सैंडल्स भी गर्ल्स के पास होनी चाहिए। ऑफिस पार्टीज या फिर आउटिंग के दौरान इन्हें कैरी किया जा सकता है। ये सैंडल्स पहनने में सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल होती हैं।
ढेर सारे बारीक नग लगी सैंडल्स भी लड़कियां खूब पसंद करती हैं। उनकी अलमारी में ये सैंडल्स भी होना चाहिए। इन्हें वे गर्मियों में होने वाली शादी पार्टी पहन सकती हैं।
बड़े और गोल्डन मोतियों वाली सैंडल्स पैरों की रंगत ही बदल देती हैं। ये सैंडल्स लड़कियों की फेवरेट हैं। इन्हें ऑफिस, पार्टी या फिर सहेली की शादी में भी पहना जा सकता है।
फैन्सी सैंडल्स ऐसी सैंडल्स हैं, जो हर लड़की के पास होनी ही चाहिए। इन्हें कभी भी स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह की सैंडल्स सभी आउटफिट्स एकदम क्लासी लुक देती हैं।