Hindi

स्टाइल+कम्फर्ट No.1, गर्मी में हर लड़की के पास हो ये 6 Summer Sandals

Hindi

लेटेस्ट डिजाइन्स समर सैंडल्स

गर्मियों में हर कोई कम्फर्ट चाहता है। ऐसे में पैरों को भी आराम देना जरूरी है। इसी को देखते हुए मार्केट में लेटेस्ट डिजाइन्स की समर सैंडल्स आईं हैं, जो दिखने में काफी स्टाइलिश हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. फ्लावर डिजाइन सैंडल्स

समर के लिए मार्केट में फ्लावर डिजाइन की सैंडल्स अवेलेबल हैं। ये सैंडल्स कैरी करने में सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल हैं। यंग गर्ल्स इन्हें सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. चमकीले नग वाली सैंडल्स

चमकीले नग वाली स्टाइलिश सैंडल्स हर लड़की पास होनी चाहिए। समर में होने वाले वेडिंग फंक्शन में वे इन्हें लहंगा के साथ कैरी कर सकता हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. हार्ट डिजाइन सैंडल्स

हार्ट डिजाइन सैंडल्स भी गर्ल्स के पास होनी चाहिए। ऑफिस पार्टीज या फिर आउटिंग के दौरान इन्हें कैरी किया जा सकता है। ये सैंडल्स पहनने में सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल होती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. बारीक नग वाली सैंडल्स

ढेर सारे बारीक नग लगी सैंडल्स भी लड़कियां खूब पसंद करती हैं। उनकी अलमारी में ये सैंडल्स भी होना चाहिए। इन्हें वे गर्मियों में होने वाली शादी पार्टी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. मोतियों वाली सैंडल्स

बड़े और गोल्डन मोतियों वाली सैंडल्स पैरों की रंगत ही बदल देती हैं। ये सैंडल्स लड़कियों की फेवरेट हैं। इन्हें ऑफिस, पार्टी या फिर सहेली की शादी में भी पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. फैन्सी सैंडल्स

फैन्सी सैंडल्स ऐसी सैंडल्स हैं, जो हर लड़की के पास होनी ही चाहिए। इन्हें कभी भी स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह की सैंडल्स सभी आउटफिट्स एकदम क्लासी लुक देती हैं।

Image credits: pinterest

ईदी में बेटी को दें बजट फ्रेंडली तौहफा, 20K में खरीदें Gold Mini Bali

ईद के जश्न में ओल्ड फैशन शरारा-गरारा नहीं, पहनें Flared Pant Set

फ्रूट्स खाने से बच्चे करें इंकार, तो ऐसे सजाएं प्लेट, खाने को टूट पड़ेंगे Kids

1 No. लगेगा फेस+मेकअप, गर्मियों में लगाएं लिपस्टिक के 7 ट्रेंडी शेड्स