Hindi

घुंघराली जुल्फों को ना करें बर्बाद, बनाएं तापसी पन्नू सी हेयरस्टाइल  

Hindi

तापसी पन्नू की ट्रेंडी हेयर स्टाइल

घुंघराले वाले वाली लड़कियों पर तापसी पन्नू की हेयर स्टाइल बहुत ही क्लासी लगेगी, जिस तरह से उन्होंने अपने बालों में हाफ बन बनाया और उसके साथ एक बो वाली क्लिप अटैच की है।

Image credits: Instagram@taapsee
Hindi

विंटेज हेयर स्टाइल करें ट्राई

कर्ली हेयर गर्ल पर इस तरह की विंटेज हेयरस्टाइल बहुत ही क्लासी लगेगी। साइड पार्टीशन करके सामने से कुछ फ्लिक्स निकाले और पीछे एक मैसी बन बनाएं।

Image credits: Instagram@taapsee
Hindi

हाई पोनीटेल करें ट्राई

कर्ली हेयर गर्ल्स पर हाई पोनीटेल भी बहुत ही क्लासी लगती है। जैसे तापसी पन्नू ने अपने कर्ली हेयर को फ्लॉन्ट करने के लिए एक ऊंची पोनी बनाई और सामने से बालों को एकदम स्लीक रखा है।

Image credits: Instagram@taapsee
Hindi

हेयर बैंड लगाकर करें हेयर लुक पूरा

कर्ली हेयर को मैनेज करना मुश्किल होता है। ऐसे में आप ब्लैक कलर के चौड़े से बेल्ट को अपने बालों में लगाकर अपने कर्ली हेयर को फ्लॉन्ट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram@taapsee
Hindi

साइड पार्टीशन करके हेयर स्टाइल करें पूरी

अगर आपके बाल बिल्कुल मैगी नूडल्स की तरह कर्ली है, तो इन्हें कंघी करने की जगह आप हाथों से ही साइड पार्टीशन करके एक मैसी और बोल्ड लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@taapsee
Hindi

मैसी लो बन करें ट्राई

तपसी की तरह कर्ली हेयर वाली लड़कियों पर इस तरह के मैसी बन बहुत ही क्लासी लगते हैं। सेंटर पार्ट करके सामने से कुछ फ्लिक्स निकाले और पीछे रबड़ बैंड की मदद से एक लो बन बनाएं।

Image credits: Instagram@taapsee
Hindi

साइड ब्रेडिंग

तापसी पन्नू की तरह विंटेज लुक अपनाने के लिए आप कर्ली हेयर में हेयर बैंड लगाकर सामने से फ्लिक्स निकाले और साइड में गुथ की चोटी बनाकर अपने हेयर लुक को पूरा करें। 

Image credits: Instagram@taapsee

ससुराल के बैग में भर लें सपना चौधरी सी साड़ी, सास-ननद की बनें प्यारी

400 की वेलवेट कुर्ती की चार लोग करेंगे तारीफ, खरीदें 5 ट्रेंडी डिजाइंस

Blouse Trends: फैशन ट्रेलर ऑन ! 2026 के बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

फैशन फॉरवर्ड! टीवी की नई 'नागिन' से ट्राई करें 7 ब्लाउज डिजाइंस