Hindi

Teej 2024: तारों सा चमचमा उठेगा का चेहरा, लगाएं तो ताड़गोला Face Pack

Hindi

ताड़गोला से पाएं ग्लोइंग स्किन

क्या आप भी तीज के दिन सबसे अलग और ग्लोइंग लगना चाहती हैं। अगर हां तो आज हम आपके लिए आइस एप्पल यानी ताड़गोला फल का एक बेस्ट फेस पैक लेकर आए हैं। 

Image credits: social media
Hindi

दाग-धब्बों से छुटकारा

इस फल को आप अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करके शानदार शाइनी स्किन पा सकती हैं। ये फेस पैक चेहरे पर निकलने वाले जिद्दी पिंपल्स और दाग-धब्बों से छुटकारा दिला सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

कैसे बनाएं फेस पैक

फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले ताड़गोला के गूदे, दही और शहद को अच्छी तरह से मिक्स करके लगभग 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर अप्लाई करें। इसके बाद अब ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।

Image credits: social media
Hindi

आइस एप्पल का फेस स्क्रब

आप चाहें तो आइस एप्पल से फेस स्क्रब भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको चीनी में फल का गूदा मिलाना होगा। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करके ग्लोइंग स्किन पाएं।

Image credits: pexels
Hindi

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण

ताड़गोला में आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हैं क्योंकि इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

हाइड्रेटेड रहेगी स्किन

इस फल में पाए जाने वाले तत्व आपको कई स्किन से जुड़ी समस्याओं का शिकार बनने से बचा सकते हैं। इससे स्किन को हाइड्रेटेड रखने और पैच हटाने में आपको जरूर मदद मिलेगी।

Image credits: social media

चौकोर नेकलाइन के 9 ट्रेंडी ब्लाउज सिंपल सी साड़ी में फूंक देंगे जान

3800 घंटे में बना Nita Ambani का सतरंगा लहंगा, अब इस कीमत में बिक रहा

सावन शिवरात्रि पर लगेंगी संस्कारी नारी, पहनें तो मौनी रॉय सी 8 साड़ी

ससुराल में पहनें सोनाक्षी सिन्हा से 9 सूट, बन जाएंगी सासू की लाडली