आप खास मौके पर बैक क्रॉस डोरी सूट पहन सज सकती हैं। साथ में शरारा या फिर प्लेन सूट पहनें और खूब चमक जाएं।
शरारा सूट के साथ आप शॉर्ट कुर्ती पहनना है तो एंब्रॉयडरी कुर्ती चुनें। साथ बैक में क्रॉस डोरी लुक इसे खास बनाएगा।
प्रिंटेड सूट में क्रॉस डोरी पहनना चाहती हैं तो साथ में पटियाला या सलवार बनवाएं। गर्मियों में कॉटन सूट पहन खुद को स्टनिंग दिखाएं।
आप ब्रॉड डोरी वाले क्रॉस सूट टेलर से बनवा सकती हैं। सूट के बैक में लंबी डोरियां लगवाएं और फैंसी बन जाएं।
स्क्वायर बैकनेक सूट के स्लीव्स में रेड प्रिंटेड वर्क है। आप भी ऐसा सूट कम दाम में क्रिएट करा लोगों से तारीफे पा सकती हैं।
स्क्वायर से लेकर ट्राइंगल तक क्रॉस डोरी सूट दिखने में फैशनेबल लगेंगे और बैक लुक को एक्सप्लोर भी नहीं करेंगे।
हाथों में रचाएं मंडला से लेकर अरबी Mehndi Design, देखें लेटेस्ट डिजाइन
हर उम्र में जवां दिखने का राज़, Aishwarya Rai के 5 ब्यूटी फॉर्मूले
सावित्री व्रत में पहनें Bandhej Salwar Suits, नहीं खलेगी साड़ी की कमी
गोरी मैम से हवा में बलखाएंगे बाल! चुनें Saumya Tandon से 5 Hairstyle