Hindi

महलों की रानी-सी आएगी फीलिंग! पहनें 6 बैक क्रॉस डोरी सूट

Hindi

बैक क्रॉस डोरी ब्लाउज

आप खास मौके पर बैक क्रॉस डोरी सूट पहन सज सकती हैं। साथ में शरारा या फिर प्लेन सूट पहनें और खूब चमक जाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप क्रॉस डोरी डिजाइन

शरारा सूट के साथ आप शॉर्ट कुर्ती पहनना है तो एंब्रॉयडरी कुर्ती चुनें। साथ बैक में क्रॉस डोरी लुक इसे खास बनाएगा।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड सूट में क्रॉस डोरी

प्रिंटेड सूट में क्रॉस डोरी पहनना चाहती हैं तो साथ में पटियाला या सलवार बनवाएं। गर्मियों में कॉटन सूट पहन खुद को स्टनिंग दिखाएं। 

Image credits: social media
Hindi

ब्रॉड क्रॉस डोरी डिजाइन सूट

आप ब्रॉड डोरी वाले क्रॉस सूट टेलर से बनवा सकती हैं। सूट के बैक में लंबी डोरियां लगवाएं और फैंसी बन जाएं। 

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर बैक नेक सूट

स्क्वायर बैकनेक सूट के स्लीव्स में रेड प्रिंटेड वर्क है। आप भी ऐसा सूट कम दाम में क्रिएट करा लोगों से तारीफे पा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ट्राइगर बैक क्रॉस डोरी सूट

स्क्वायर से लेकर ट्राइंगल तक क्रॉस डोरी सूट दिखने में फैशनेबल लगेंगे और बैक लुक को एक्सप्लोर भी नहीं करेंगे। 

Image credits: social media

हाथों में रचाएं मंडला से लेकर अरबी Mehndi Design, देखें लेटेस्ट डिजाइन

हर उम्र में जवां दिखने का राज़, Aishwarya Rai के 5 ब्यूटी फॉर्मूले

सावित्री व्रत में पहनें Bandhej Salwar Suits, नहीं खलेगी साड़ी की कमी

गोरी मैम से हवा में बलखाएंगे बाल! चुनें Saumya Tandon से 5 Hairstyle