Hindi

यहां जीते-जागते इंसान को ताबूत में लिटाकर किया जाता है ट्रीटमेंट

Hindi

वीयर्ड मेडिकल ट्रीटमेंट्स

होम्योपैथी, आयुर्वेदिक और एलोपैथी के अलावा भी कई ऐसे अल्टरनेटिफ मेडिकल ट्रीटमेंट है जो लोगों की बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज कर देते हैं। उन्हीं में से एक है कॉफिन थेरेपी।

Image credits: Getty
Hindi

क्या होता है कॉफिन ट्रीटमेंट

कॉफिन ट्रीटमेंट जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है कि ताबूत का ट्रीटमेंट यानी इस थेरेपी में इंसान को मुर्दों की तरह ताबूत में लिटाया जाता है और उनका ट्रीटमेंट किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कहां होती है कॉफिन थेरेपी

कॉफिन थेरेपी सदियों से चली आ रही है। खासकर चाइना के शेनयांग और साउथ कोरिया में इस थेरेपी को कई लोग करवाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे की जाती है कॉफिन थेरेपी

कॉफिन थेरेपी करने के लिए मरीज को सफेद कपड़े पहनाकर ताबूत में लिटाया जाता है। यहां उससे उसकी आखिरी ख्वाहिश लिखने को कहा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

मरीज को कराया जाता है मरने का एहसास

ताबूत में लिटाकर इसके ढक्कन को बंद कर दिया जाता है, ताकि मरीज को यह एहसास दिलाया जा सके कि उसकी मौत हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

कॉफिन थेरेपी में करवाया जाता है पुर्नजन्म

इसके बाद एक बच्चे की किलकारी की आवाज आती है, जिससे उस व्यक्ति को एहसास होता है कि उसका जन्म दोबारा हुआ है और वह जिंदगी को नए सिरे से शुरू कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

कॉफिन थेरेपी के फायदे

रिपोर्ट के अनुसार, कॉफिन मानसिक समस्याओं का निजात करने के लिए बहुत कारगर मानी जाती है। इससे स्ट्रेस, एंजाइटी, डिप्रेशन को दूर किया जा सकता है।

Image credits: Getty

सावन में सुहागिन महिलाएं पहने इन लेटेस्ट डिजाइन की हरी चूड़ी

Sawan में पहने मोनालिसा की तरह 10 ग्रीन साड़ियां, भोले की बरसेगी कृपा

PHOTOS: साड़ी को सेक्सी लुक देने के लिए जाह्नवी कपूर से लें इंस्पिरेशन

सावन में पहने 10 ग्रीन लहंगे, शिव शंकर भी हो जाएंगे खुश!