Hindi

पत्नी अड़ जाए जिद पर तो क्या करे पति? प्रेमानंद महाराज की 5 बातें

Hindi

रिलेशनशिप पर प्रेमानंद महाराज की टिप्स

देशभर के लोग प्रेमानंद महाराज से अपने जीवन में आई समस्याओं का निवारण पूछते हैं। जब उनसे एक पति ने पत्नी के हठी स्वभाव के बारे में बात की तब प्रेमानंद महाराज ने कुछ खास टिप्स बताएं।

Image credits: Facebook
Hindi

पत्नी हठी तो क्या करे पति?

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि अगर पति हठी स्वभाव की है तो पति का फर्ज है कि उसकी बातों को सुने और उसे धैर्य के साथ समझाएं। 

Image credits: Facebook
Hindi

पूरा करें पाणिग्रहण संस्कार का अर्थ

प्रेमानंद जी कहते हैं कि पाणिग्रहण संस्कार में कन्या अपना हाथ वर के हाथ में सौंपती है।इसलिए वर यानी पति का कर्तव्य बनता है कि पत्नी की बातों को सुने और समझे भी।

Image credits: Facebook
Hindi

इच्छाओं की करें पूर्ती

अगर पत्नी किसी वाजिब चीज को लेकर मांग कर रही है तो पति को उसकी बात जरूर सुननी चाहिए। ऐसा करने से पति और पत्नी का रिश्ता मधुर बना रहता है। 

Image credits: Facebook
Hindi

जरूर दें पत्नी को प्यार

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि गृहस्थ जीवन की गाड़ी पति-पत्नी के मजबूज रिश्तें से आगे बढ़ती है। हठी पत्नी को जरूर प्यार देंगे तो यकीनन उसके स्वभाव में अंतर आएगा।

Image credits: Facebook
Hindi

समझदारी से करें इंकार

आगे प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि अगर पत्नी की हठ किसी ऐसी चीज को लेकर हो जो संभव ही नहीं तो पति को समझदारी से पत्नी को समझाना चाहिए। पत्नी जरूर वास्तविकता को समझेगी। 

Image credits: Facebook

शादी से पहले खुद से पूछे 18 सवाल, फिर 7 जन्मों का करें वादा

बार-बार तय होकर शादी जा रही टूट, बागेश्वर धाम के बाबा की सुन लें उपाय

क्या आपकी भी फैंटेसी लिस्ट में हैं ये 5 सबसे पॉपुलर डिज़ायर्स?

100 साल टिका रहेगा आपका प्यार, ये 8 संकेत करते हैं इशारे