Hindi

रिश्ते में बना रहेगा विश्वास ! पति से बिल्कुल न छुपाएं ये 8 सीक्रेट

Hindi

पति से बातें छुपाती महिलाएं

कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जहां वह हर तरह की बात कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं। शादी और लविंग पार्टनर के बाद भी पत्नियां कुछ बातें अक्सर करने में कतराती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पास्ट के बारे में बात नहीं करती महिलाएं

शादी के बाद महिलाएं अक्सर अपने पास्ट रिलेशनशिप्स पर बात करने से कतराती हैं। उन्हें डर लगता है कि कहीं उनका रिश्ता न खराब हो जाए और शायद उनके पति उन्हें जज भी करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फाइनेंश्यिली सुरक्षा पर नहीं करती बात

फाइनेंश्यिली सेफ्टी को महिलाओं की प्राथमिकता होती है। वह कुछ ऐसी बचत भी करना चाहती हैं जिसके बारे में पति को पता न हो और वह उसे मनमाफिक इस्तेमाल कर सकें।

Image credits: Pinterest
Hindi

परिवार से जुड़ी चीजें छिपाती महिलाएं

महिलाएं अक्सर अपने मायके से जुड़ी चीजें पति से शेयर नहीं करती हैं। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि उन्हें घर से जुड़ी चीजों में ताने दिये जाते हैं। इसलिए वह प्राइवेट रखती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वास्थ्य मुद्दों पर नहीं करती बात

महिलाएं पूरे परिवार का ध्यान रखती हैं पर खुद का नहीं। ऐसे में स्वास्थ्य के बारे में वे कम बात करती हैं। इसलिए पति होते आपकी जिम्मेदारी हैं कि उनसे इस बारे में बात करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जल्द साझा नहीं करती फीलिंग्स

महिलाएं फीलिंग्स नहीं शेयर करती हैं। जो समय के साथ बड़ा इश्यू बन जाता है और रिश्ते में प्यार खत्म हो जाता है। ऐसे में पार्नटर की छोटी-छोटी बातें नोटिस करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इन्सिक्योरिटी फील करती महिलाएं

महिलाएं अपने पार्टनर को लेकर थोड़ा इन्सिक्योर फील करती हैं हालांकि वह इस बारे में पति से बात नहीं करती ताकि वह गलत न समझें हालांकि उन्हें इस मसले पर खुलकर बात करनी चाहिए। 

Image credits: Pinterest

चाहत खन्ना के रिश्तों का सच!2 शादी और हिंदू से बन गई मुस्लिम और फिर..

Aishwarya Rai से लें 7 Tips, बेटी को मिलेंगे आराध्या बच्चन से संस्कार!

छोड़कर चली जायेगी पार्टनर ! इंटिमेसी के दौरान न करें ये 8 गलतियां

Fiance से कौन सी बातें न करें, जिससे बरकरार रहे रिश्ता!