Hindi

मर्द को कब करनी चाहिए दूसरी शादी? तलाक के बाद करें इतना इंतजार

Hindi

दूसरी शादी किस स्थिति में

अगर आपकी पत्नी से तलाक हो गया हो, पत्नी का निधन हो गया हो , ऐसी स्थिति में आप फिर से गृहस्थी शुरू करने के लिए दूसरी शादी कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पत्नी के गायब होने पर नहीं कर सकते हैं दूसरी शादी

अगर पत्नी छोड़कर चली गई है, लेकिन तलाक नहीं नहीं हुआ है तो भी हिंदू मैरिज एक्‍ट 1955 अनुसार फिर पति दूसरी शादी नहीं कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

तलाक लेने के कितने दिन बाद शादी

अगर पति-पत्नी का तलाक हो गया है तो 90 दिनों बाद वो दूसरी शादी कर सकते हैं। बिना तलाक लिए शादी को कानूनी मान्यता नहीं मिलती है।

Image credits: freepik
Hindi

तलाक के बाद दूसरी शादी से पहले करें ये काम

अगर आप दूसरी शादी करना चाहते हैं और किसी के साथ संबंध है तो फिर तुरंत शादी करने की बजाय उसके साथ 1-3 साल तक डेट करें। उसे समझे फिर शादी करें।

Image credits: Imagin-AI-tion/Instagram
Hindi

क्या कहती स्टडी

एक स्टडी के मुताबिक अगर आप 1 साल तक किसी के साथ डेट करते हैं तो तलाक की आशंका 25 % कम हो जाती है। अगर 3 साल तक डेट करने के बाद शादी करते हैं तो 50% अलग होने की आशंका कम हो जाती है।

Image credits: Imagin-AI-tion/Instagram
Hindi

खुद से पूछे सवाल

आप दूसरी शादी तभी करें जब इसके लिए आप तैयार हों। खुद से पूछे कि आखिर आपका पहला तलाक क्यों हुआ। अगर आप में कोई कमी है तो उस कमी को दूर करके आगे बढ़िए।

Image credits: social media

'इन 4 गुण वाली लड़की का रिश्ता ना ठुकराएं, पकड़ तुरंत कर लें शादी'

Siblings Day: बचपन का लव ताउम्र बरकरार,देखें B-टाउन के 10 सिबलिंग

कौन है लेस्बियन कपल अंजलि और सूफी, 5 साल की रिलेशन के बाद हुआ ब्रेकअप

रंग से रंग लगाकर शादी के बाद 1st होली को पार्टनर्स ऐसे बनाएं यादगार