Hindi

अरावली रेंज में घूमने के लिए 5 जगह, जहां की व्यू सी कहीं और नहीं

Hindi

सरिस्का टाइगर रिजर्व

अरावली के जंगलों में फैला यह रिजर्व वाइल्डलाइफ, पहाड़ी रास्तों और नेचुरल ट्रेल्स के लिए जाना जाता है।

Image credits: gemini
Hindi

अलवर-सिलिसेढ़ झील

पहाड़ों से घिरी झील, शांत वातावरण और सनसेट- फोटोग्राफी और कपल ट्रिप के लिए बेस्ट जगह।

Image credits: gemini
Hindi

रणकपुर

अरावली पहाड़ियों के बीच बसे जैन मंदिर अपनी शांति, वास्तुकला और आसपास के नेचुरल व्यू के लिए मशहूर हैं।

Image credits: gemini
Hindi

कुंभलगढ़ किला और अभयारण्य

घने जंगल, पहाड़ों से घिरा किला और वाइल्डलाइफ- यह जगह इतिहास और नेचर दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

Image credits: gemini
Hindi

माउंट आबू

अरावली की इकलौती हिल स्टेशन, जहां हरियाली, ठंडी हवा और सनसेट व्यू दिल जीत लेते हैं। नक्की लेक और गुरु शिखर यहां की खास पहचान हैं।

Image credits: gemini

2026 में घूमने के लिए 10 इंटरनेशनल प्लान, ₹40K–₹60K में हो जाएगा ट्रिप

2025 में भारत के ये 10 Heritage Sites बने ट्रैवलर्स की पहली पसंद!

भारत के इन शहरों में है सबसे कम AQI, Delhi से दूर यहां लें चैन की सांस

2025 में सबसे ज्यादा चर्चे में रहे ये Travel Scam? जानें और रहें सतर्क