Hindi

3 बार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, मजदूर की बेटी बनी IAS

सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में मानी जाती है। एस. अश्वथी उन लोगों के लिए एक मिसाल हैं जो मुश्किलों से हार मान लेते हैं।

Hindi

चौथी प्रयास में मिली सफलता

उन्होंने यूपीएससी में तीन बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और चौथी कोशिश में 481वीं रैंक हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

दिहाड़ी मजदूर की बेटी बनी IAS

केरल के तिरुवनंतपुरम की अश्वथी ने आठवीं कक्षा में ही तय कर लिया था कि वह आईएएस बनेंगी। उनके पिता दिहाड़ी मजदूर थे और मां गृहिणी।

Image credits: social media
Hindi

2017 में छोड़ दी थी नौकरी

इंजीनियरिंग के दौरान अश्वथी को टीसीएस में नौकरी मिल गई थी, लेकिन 2017 में उन्होंने नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी शुरू कर दी।

Image credits: social media
Hindi

481वीं रैंक की हासिल

पहले तीन प्रयासों उन्हें असफलता मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। आखिरकार 2020 में उनका सेलेक्शन हो गया और उन्होंने 481वीं रैंक हासिल की।

Image credits: social media

फिर चर्चा में कोहिनूर, जानें इस हीरा की अनोखी कहानी

ये हैं दुनिया के Top 10 तेज रफ्तार लड़ाकू विमान, जानें भारत के पास कौन

ये हैं सबसे बड़ी सेना वाले TOP 10 देश, जानें कहां भारत-पाकिस्तान

Delhi के पास में हैं बेहद खूबसूरत जगहें, वीकेंड ट्रिप के लिए अभी से करें प्लान