जानें इसकी खासियत, फायदे, किन शहरों में शुरू हुआ और आवेदन कैसे करें। भारत में लॉन्च हुआ ई-पासपोर्ट! जानें इसकी सुरक्षा विशेषताएं, फायदे और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया।
Image credits: FREEPIK
Hindi
भारत में ई-पासपोर्ट लॉन्च – क्या बदला?
ई-पासपोर्ट की शुरुआत से भारत ने पासपोर्ट सिस्टम को हाईटेक बना दिया है। अब आपका पासपोर्ट सिर्फ कागज नहीं, बल्कि चिप वाला डिजिटल डॉक्युमेंट होगा, जो आपकी पहचान को और सुरक्षित बनाएगा।
Image credits: FREEPIK
Hindi
क्या है ई-पासपोर्ट की सबसे बड़ी खासियत?
E-पासपोर्ट में एक RFID चिप- एंटीना लगा होता है जो बायोमेट्रिक डिटेल और व्यक्तिगत डेटा को एन्क्रिप्टेड रूप में सेव करता है। ये पासपोर्ट धोखाधड़ी और पहचान की चोरी से सुरक्षा देता है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
क्यों ज़रूरी है यह तकनीक?
RFID और PKI तकनीक के ज़रिए ई-पासपोर्ट में दर्ज डेटा पूरी तरह एन्क्रिप्टेड रहता है। इससे पासपोर्ट जालसाजी, पहचान की चोरी और फर्जीवाड़े की संभावना लगभग खत्म हो जाती है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
कहां-कहां मिल रहा है ई-पासपोर्ट?
फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट नागपुर, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, अमृतसर, सूरत, गोवा जैसे 13 शहरों में शुरू हो चुका है। जल्द ही इसे पूरे भारत में लागू किया जाएगा।
Image credits: FREEPIK
Hindi
आवेदन कैसे करें?
आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल passportindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें, फॉर्म भरें, अपॉइंटमेंट लें और नजदीकी PSK में मूल दस्तावेज के साथ जाएं। प्रक्रिया सरल, डिजिटल और तेज़ है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
क्या मौजूदा पासपोर्ट रद्द होंगे?
नहीं! मौजूदा पासपोर्ट समाप्ति तक वैध रहेंगे। ई-पासपोर्ट बनवाना वैकल्पिक है, लेकिन भविष्य में नए पासपोर्ट इसी तकनीक पर आधारित होंगे।
Image credits: FREEPIK
Hindi
आपके लिए क्या फायदे हैं?
ई-पासपोर्ट से इंटरनेशनल यात्रा तेज़, सुरक्षा बेहतर और पहचान की पुष्टि मात्र सेकंडों में होगी। ये डॉक्युमेंट अब सिर्फ एक बुकलेट नहीं, एक डिजिटल पहचान बन गया है।