Hindi

G-20 Summit 2023 में विदेशी मेहमान भी मिलेट से बने पकवानों के कायल

Hindi

G-20 Summit में मेहमानों को परोसे जा रहे मिलेट से बने पकवान

G-20 Summit में इस बार मोटे अनाज यानी मिलेट से स्वादिष्ट पकवान मेहमानों को परोसे जा रहे हैं। मेहमानों को मोटे अनाज से बने व्यंजन काफी पसंद भी आ रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

G-20 समिट से मोटे अनाज को दुनिया भर में बढ़ावा मिलेगा

G-20 समिट 2023 में मोटे अनाज को प्राथमिकता देने से देश के साथ ही दुनिया भर में इसकी उपज और प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा। इससे किसानों को लाभ होगा।

Image credits: social media
Hindi

पाचन तंत्र में सुधार करने के लिए मिलेट फायदेमंद

मिलेट्स पाचन तंत्र में सुधार करता है। मिलेट से बनी चीजें खाने से गैस, कब्ज जैसे पेट संबंधी रोग नहीं होते हैं। मिलेट में एंटीऑक्‍सीडेंट तत्‍व होते हैं जो काफी फायदेमंद होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

G-20 समिट में मिलेट बनाए गए हैं ढेरों आइटम

मिलेट से बना लिट्टी चोखा, दाल तड़का, दाल बाटी, चूरमा, साउथ इंडियन फूड, बंगाल के रसगुल्‍ले समेत देसी स्ट्रीट फूड जैसे चाट, वड़ा पाव, भेलपुरी, गोलगप्‍पे मेहमानों को खूब भा रहे हैं। 

Image credits: social media
Hindi

G-20 समिट में मिलेट से बनी 500 से ज्यादा डिश परोसी जाएंगी

G-20 समिट में विदेशी मेहमानों के लिए ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक में विदेशी मेहमानों को मिलेट से बनी 500 से ज्यादा डिशें परोसी जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

वर्ष 2023 इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट घोषित किया जा चुका

पीएम मोदी की ओर से मिलेट यानी मोटे अनाज के लाभ और इसे बढ़ावा देने के लिए पहले ही वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट घोषित किय जा चुका है।  

Image Credits: social media