रेलवे के पास कुल 23000 AC कोच, क्या आप जानते हैं नॉन-AC कोच की संख्या
Hindi

रेलवे के पास कुल 23000 AC कोच, क्या आप जानते हैं नॉन-AC कोच की संख्या

भारत में चलती हैं 12000 से ज्यादा ट्रेनें
Hindi

भारत में चलती हैं 12000 से ज्यादा ट्रेनें

भारत में 12000 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेन करोड़ों यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती हैं। इनमें हजारों एसी और नॉन-एसी कोच होते हैं।

Image credits: social media
क्या आप जानते हैं रेलवे के पास कितने AC और नॉन-AC कोच
Hindi

क्या आप जानते हैं रेलवे के पास कितने AC और नॉन-AC कोच

वैसे, क्या आप जानते हैं रेलवे के पास कितने AC और कितने नॉन-AC कोच हैं? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए इस बात की जानकारी दी है।

Image credits: social media
भारतीय रेलवे के पास कुल 79000 कोच
Hindi

भारतीय रेलवे के पास कुल 79000 कोच

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, वर्तमान में भारतीय रेलवे में कुल 79,000 कोच हैं। इनमें सभी तरह के कोच शामिल हैं।

Image credits: indian railways
Hindi

रेलवे के पास 23000 AC और 56000 नॉन-AC कोच

वहीं, रेलवे में AC कोच की कुल संख्या 23000 है, जबकि नॉन-AC कोचों की संख्या 56000 है। यानी नॉन एसी डिब्बे कुल संख्या का 70% हैं।

Image credits: indian railways
Hindi

अमृत भारत में 12 स्लीपर, 8 जनरल डिब्बे

रेल मंत्री ने बताया- रेलवे ने पूरी तरह नॉन-एसी अमृत भारत ट्रेनें शुरू की हैं, जिनमें 12 स्लीपर और 8 जनरल डिब्बे होते हैं। कई बार यात्रियों की जरूरत के हिसाब से कोच बढ़ाए जाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

2024-25 में फरवरी तक रेलवे में जोड़े गए 983 एक्स्ट्रा कोच

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 872 अतिरिक्त स्थायी डिब्बे जोड़े गए थे, जबकि 2024-25 में फरवरी तक 983 डिब्बे जोड़े जा चुके हैं।

Image credits: indian railways
Hindi

भारत का सबसे छोटे नाम वाला स्टेशन

बता दें भारतीय रेलवे में करीब 8000 रेलवे स्टेशन हैं। भारत में सबसे छोटे नाम वाला स्टेशन IB है। ओडिशा में ईब नदी के किनारे बने इस स्टेशन के नाम में सिर्फ 2 अक्षर हैं।

Image credits: indian railways
Hindi

भारत का सबसे बड़े नाम वाला स्टेशन

वहीं, भारत का सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन चेन्नई का Puratchi Thalaivar Dr MG Ramachandran Central Railway Station है। इसमें कुल 54 अक्षर हैं।

Image credits: indian railway

इन अंग्रेजी शब्दों का हिंदी मतलब बताने में छूट जाएंगे अच्छे-अच्छों के पसीने

शेरों के बीच मोदी, 10 PHOTOS में देखें वनतारा में PM के खास पल

सूरज ढलने के बाद महिलाओं को क्यों नहीं कर सकते गिरफ्तार?

CM तो बन गईं, लेकिन दिल्ली में ये 5 चीजें नहीं कर पाएंगी रेखा गुप्ता