दिल्लीवालों के फेफड़ों में 49 सिगरेट बराबर जहर, सबसे हेल्दी स्टेट कौन?
दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बेहद जहरीले लेवल पर पहुंच चुका है। यहां सिगरेट न पीने वाले व्यक्ति के फेफड़ों में भी 49 सिगरेट पीने जितना जहर पहुंच रहा। अन्य राज्यों का हाल आप जानते?
National Nov 18 2024
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:FREEPIK
Hindi
दिल्ली नंबर वन
दिल्ली की एक्यूआई 18 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे 978 थी। यह खतरनाक लेवल किसी भी व्यक्ति के एक दिन में 49.02 सिगरेट पीने के बराबर है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
दिल्ली के दमघोंटू माहौल से बराबरी करने को तैयार हरियाणा
हरियाणा में एक्यूआई 631 पहुंच चुकी है। यह 33.25 सिगरेट एक दिन में पीने जितना खतरनाक लेवल पर है।
Image credits: Getty
Hindi
यूपी के लोगों के फेफड़ों में पहुंच रहा 10 सिगरेट के बराबर जहर
उत्तर प्रदेश में एक्यूआई 273 पहुंच चुकी है। यह करीब 10.16 सिगरेट एक दिन में पीने के बराबर है।
Image credits: Getty
Hindi
पंजाब की हवा में भी काफी जहर
पंजाब में भी हवा काफी जहरीली है। सोमवार को पंजाब की एक्यूआई 233 थी। यह एक व्यक्ति द्वारा एक दिन में 8.34 सिगरेट पीने के बराबर है।
Image credits: social media
Hindi
पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश की स्थिति...
अरुणाचल प्रदेश की हवा भी काफी बेहतर है। अरुणाचल प्रदेश की एक्यूआई 13 है। यह 0.18 सिगरेट एक दिन में पीने के बराबर है।
Image credits: social media
Hindi
लद्दाख में रहने वालों के फेफड़े सबसे खुश
लद्दाख की हवा सबसे साफ है। लद्दाख में एक्यूआई बेस्ट है। यह जीरो सिगरेट पीने के बराबर है।