नेशनल कॉन्फ्रेंस के पीरजादा फारूक अहमद शाह, PDP के शबीर अहमद मीर और JKAP के गुलाम हसन मीर के बीच मुकाबला हुआ। पीरजादा फारूक अहमद 4191 वोट से जीत गए हैं।
फारूक अहमद के पास 8.55 करोड़ रुपए, शबीर अहमद के पास 53.95 करोड़ रुपए और गुलाम हसन के पास 4.85 करोड़ रुपए की संपत्ति है। फारूक अहमद, शबीर अहमद मीर और गुलाम हसन ग्रेजुएट हैं।
गुलमर्ग कश्मीर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। दुनिया भर से सैलानी यहां बर्फ में स्कीइंग के लिए आते हैं।
गुलमर्ग में पारंपरिक रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस का दबदबा रहा है। पीडीपी और भाजपा जैसी अन्य पार्टियों यहां अपनी जमीन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं हैं।