Hindi

अवधी बाउंसर मारकर PM मोदी ने 26 विपक्षी पार्टियों की बता दी 'औकात'!

Hindi

PM ने 26 विपक्षी पार्टियों की मिटिंग की धज्जियां उड़ा दीं

पोर्ट ब्लेयर के नए टर्मिनल भवन का 18 जुलाई को मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने बेंगलुरु में हो रही 26 विपक्षी पार्टियों को जमकर आड़े-हाथों लिया, पढ़ें 10 बातें।

Image credits: Getty
Hindi

विपक्ष पर मोदी ने मारा अवधी बाउंसर

''24 के लिए बने 26 लोग। PM ने अवधी कहावत कहा- गाइत कुछ है, हाल कुछ है, लेबल कुछ है, माल कुछ है।''

Image credits: Getty
Hindi

मोदी ने कहा- 'विपक्ष में सब गोलमाल है...'

''गाना कोई और गाया जा रहा कुछ और जबकि सच्चाई कुछ और है, लेबल किसी और का लगाया गया है, जबकि प्रोडक्ट कुछ है।''

Image credits: Getty
Hindi

'विपक्ष की दुकान पर मिलता है- जातिवाद का जहर, असीमित भ्रष्टाचार'

Image credits: Getty
Hindi

पीएम ने गाना गाकर विपक्ष को धोया

''एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग। जब ये एक फ्रेम में आते हैं तो देश के लोगों के मन में यही विचार आता है- लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार।''

Image credits: Getty
Hindi

विपक्ष की मिटिंग को मोदी ने बताया- भ्रष्टाचार सम्मेलन

‘बेंगलुरू में कट्टर भ्रष्टाचार का सम्मेलन कर रहे हैं। बैठक की खासियत है- जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है उसका सम्मान होता है। पूरा परिवार जमानत पर है तो ज्यादा सम्मान है।’

Image credits: Getty
Hindi

PM ने भ्रष्टाचारियों को बताया भाई-भाई

सभी ‘जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी है, उनसे उतनी ही आत्मीयता से मिल रहे हैं। भ्रष्टाचार की दुकान में जुटे सभी भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थक हैं।’

Image credits: Getty
Hindi

परिवारवाद पर मोदी का प्रहार

'न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही। इनका मोटो है फैमिली फर्स्ट, नेशन नथिंग। इनके लिए भाई-भतीजों का विकास मायने रखता है।'

Image credits: Getty
Hindi

मोदी ने विपक्षी दलों पर लगाया आरोप

'ये लोग देश के संविधान को अपना बंधक बनाना चाहते हैं। नफरत है, घोटाले हैं, तुष्टीकरण है, मन काले हैं।'

Image credits: Getty
Hindi

PM ने बताया- विपक्षी पार्टियों का टारगेट

‘इनका कॉमन मिनिमन प्रोग्राम है, देश का विकास रोकना, अपने कुशासन पर पर्दा डालना, अपने भ्रष्टाचार पर हो रही कार्रवाई को रोकना।’

Image credits: Getty

10 भारतीय महिला राजनेता जिनका खूबसूरती में नहीं कोई मुकाबला

लॉन्च हो गया चंद्रयान-3, भारत बनेगा चांद पर जाने वाला चौथा देश

14 जुलाई को लॉन्च होगा चंद्रयान-3, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें

पूर्व कांग्रेसी सुनील जाखड़ को क्यों बनाया गया पंजाब बीजेपी का प्रधान?