Hindi

जानें 11 दिन के मंदिर अनुष्ठान में PM मोदी ने किस दिन क्या किया?

Hindi

प्रधानमंत्री मोदी 11 दिन के अनुष्ठान पर

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी 12 जनवरी से 11 दिनों तक विशेष अनुष्ठान पर हैं। वे जमीन पर कंबल ओढ़ कर सो रहे हैं। नारियल पानी के सहारे जीवन गुजार रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पीएम मोदी ने अनुष्ठान के दौरान क्या किया?

मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मोदी ने कठिन तप किया है। जानते हैं, वो 11 दिनों में कहां गए, क्या किया।

Image credits: Social Media
Hindi

12 जनवरी

कहां- नासिक (महाराष्ट्र)

इस दिन प्रधानमंत्री मोदी नासिक के कालाराम मंदिर में गए। यहीं से पीएम मोदी ने मंदिरों में साफ-सफाई का आह्वान किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

13 जनवरी

कहां - मुंबई (महाराष्ट्र)

प्रधानमंत्री मोदी ने 13 जनवरी को मुंबई के अटल सेतु का उद्घाटन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

14 जनवरी

कहां - दिल्ली

प्रधानमंत्री मोदी 14 जनवरी को दिल्ली में पोंगल पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दिन उन्होंने गाय को चारा भी खिलाया।

Image credits: Social Media
Hindi

15 जनवरी

कहां - दिल्ली

प्रधानमंत्री मोदी ने 15 जनवरी को जन-मन के लाभार्थियों से संवाद किया। साथ ही अर्णब बनर्जी की बेटी सर्मिष्ठा बनर्जी से मुलाकात की।

Image credits: Social Media
Hindi

16 जनवरी

कहां - आंध्र प्रदेश

16 जनवरी को पीएम मोदी ने लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Image credits: Social Media
Hindi

17 जनवरी

कहां - थ्रिसूर (केरल)

पीएम मोदी 17 जनवरी को केरल के गुरुवायूर मंदिर पंहुचे। यहां उन्होंने तुला भरन अनुष्ठान किया।

Image credits: Social Media
Hindi

18 जनवरी

कहां - दिल्ली

इस दिन पीएम मोदी ने दुनियाभर में प्रभु श्री राम पर जारी टिकटों से जुड़ी एक पुस्तक का अनावरण भी किया।

Image credits: Social Media
Hindi

19 जनवरी

कहां - चेन्नई

19 जनवरी को पीएम मोदी ने चेन्नई में खेलो इंडिया गेम्स का उद्घाटन किया। यहां उनके साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और तमिलनाडु के सीएम स्टैलिन भी मौजूद रहे।

Image credits: Social Media
Hindi

20 जनवरी

कहां - रामेश्वरम (तमिलनाडु)

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थ्ज्ञित रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-पाठ किया।

Image credits: Social Media
Hindi

21 जनवरी

कहां - रामेश्वरम 

21 जनवरी को PM मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। रविवार को PM ने धनुषकोडी में कोदंडा रामा स्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा की। यहीं से रामसेतु की शुरुआत हुई थी।

Image credits: Social Media

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: ममता से राहुल तक, कहां होंगे विपक्षी नेता

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी का एक और संकल्प पूरा-PHOTOS

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, इन राज्यों में DRY डे, Holiday का ऐलान

श्रीरंगम की सड़क पर निकले PM की झलक पाने को उमड़ा जन सैलाब, PHOTOS