पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केरल के त्रिशूर में विशाल रोड शो किया। उनकी झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क के दोनों किनारे जुटे। महिलाओं ने पीएम पर फूलों की बारिश की।
नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर को लक्षद्वीप के अगत्ती से केरल पहुंचे। वह वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से त्रिशूर के कुट्टनाल्लूर पहुंचे।
कुट्टनाल्लूर में पीएम ने रोड शो किया। वह रोड शो करते हुए हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन, एक्टर से नेता बने सुरेश गोपी और राज्य महिला मोर्चा अध्यक्ष निवेदिता सुब्रमण्यम प्रधानमंत्री के काफिले में उनके साथ थे।
महिलाओं ने प्रधानमंत्री पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं। पीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
पीएम ने जनरल अस्पताल जंक्शन से कार्यक्रम स्थल तक लगभग दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया। सड़क के दोनों ओर हजारों लोग पीएम को देखने के लिए खड़े थे।
नरेंद्र मोदी के रोड शो ने केरल के त्रिशूर शहर को भगवा रंग में रंग दिया। पूरे रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री पर चमकीले केसरिया और पीले गेंदे के फूल की पंखुड़ियाँ बरसाई गईं।
महिला आरक्षण बिल पास होने पर आभार व्यक्त करने के लिए भाजपा की केरल इकाई ने महिला सम्मेलन बुलाया था। पीएम ने सम्मेलन को संबोधित किया।
सम्मेलन स्थल पर केवल महिलाओं को ही जाने की अनुमति थी। पीएम ने यहां करीब 2 लाख महिलाओं को संबोधित किया।