Hindi

1 L जहर की कीमत 85 करोड़, जानें किस जीव से निकलता है, आता है किस काम

Hindi

बिच्छू का जहर है सबसे कीमती

बहुत से लोग बिच्छू देखकर ही डर के मारे कांपने लगते हैं, जैसे सामने यमराज खड़े हों। लेकिन क्या आप जानते हैं बिच्छू का जहर किसी खजाने से कम नहीं है। यह दुनिया का सबसे कीमती जहर है।

Image credits: Freepik-kuritafsheen77
Hindi

85 करोड़ रुपए तक है बिच्छू के 1 लीटर जहर की कीमत

बिच्छू के 1 लीटर जहर की कीमत 85 करोड़ रुपए तक होती है। इतनी अधिक कीमत की वजह एक बिच्छू से बेहद कम जहर निकलना और इसे पाने में परेशानी है।

Image credits: X-@Sasori_113
Hindi

बहुत खतरनाक काम है बिच्छू का जहर निकालना

बिच्छू का जहर जुटाने में समय लगता है। यह बहुत खतरनाक काम है। हर बार डर रहता है कि बिच्छू डंक मार सकता है। बहुत से बिच्छू इतने जहरीले होते हैं कि इंसान की जान ले सकें।

Image credits: X-@collieennis
Hindi

1 बिच्छू से निकलता है 2 मिलीलीटर जहर

बिच्छू से जहर आसान नहीं है। एक बिच्छू से सिर्फ 2 मिलीलीटर जहर निकलता है। इसलिए एक लीटर जहर इकट्ठा करने के लिए हजारों बिच्छू का जहर निकालना होता है।

Image credits: X-@AZStateParks
Hindi

बिच्छू के जहर की है बहुत मांग

बिच्छू का जहर बेहद दुर्लभ है। मेडिकल सेक्टर से लेकर कॉस्मेटिक इंडस्ट्री तक में इसकी मांग है। बिच्छू के जहर का इस्तेमाल इसके लिए एंटीवेनम बनाने में भी होता है।

Image credits: X-@VerveBiotech
Hindi

बिच्छू के जहर से बनती है दवा

ऑस्टियोआर्थराइटिस, इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम और मायस्थेनिया ग्रेविस (न्यूरोमस्कुलर रोग) के इलाज में बिच्छू के जहर से बनी दवा का इस्तेमाल होता है।

Image credits: X-@gnomedruid
Hindi

बिच्छू के जहर को सुखाकर बनाते हैं पाउडर

बिच्छू के जहर को निकालने के बाद इसका पाउडर बनाया जाता है। इस विशेष प्रक्रिया से गुजरने के बाद यह बेहद कीमती प्रोडक्ट बन जाता है।

Image credits: X-@apmbjp
Hindi

बिच्छू के जहर से होता है कैंसर का इलाज

बिच्छू के जहर का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में होता है। इसमें क्लोरोटॉक्सिन जैसे कुछ घटक पाए जाते हैं। ये खासकर ब्रेन ट्यूमर में कैंसर कोशिकाओं को टारगेट कर सकते हैं।

Image credits: X-@inaturalist
Hindi

बिच्छू के जहर से बनती है दर्द की दवा

बिच्छू के जहर में एनाल्जेसिक गुण पाए गए हैं। इससे ओपिओइड-आधारित दर्द निवारक दवाएं बनाई जाती हैं। ये पदार्थ शरीर में दर्द रिसेप्टर्स का काम रोकते हैं, जिससे दर्द कम महसूस होता है।

Image credits: X-@Sasori_113

20 हजार की नौकरी छोड़ बनी यूट्यूबर, अब इतनी संपत्ति की मालकिन है ज्योति मल्होत्रा

देश के इस टॉप सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने को बाद संवर जाएगा बच्चों का भविष्य

बारिश के मौसम में घूमने की ये हैं बेस्ट जगहें, मिस किया तो होगा पछतावा

यात्रियों को लगते हैं एक जैसे… लेकिन RPF और GRP के बीच है जबरदस्त फर्क