भाखड़ा-नंगल ट्रेन शिवालिक की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच चलने वाली एक अनोखी ट्रेन है। इससे सफर करने के लिए किसी भी यात्री को टिकट नहीं लेना पड़ता।
1948 में भाखड़ा-नांगल डैम के निर्माण के दौरान मजदूरों और सामग्री को लाने-ले जाने के लिए भाखड़ा-नांगल ट्रेन शुरू की गई थी।
यह ट्रेन भारतीय रेलवे की नहीं, बल्कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा संचालित है।
डैम बनने के बाद इसे बंद नहीं किया गया, बल्कि आज भी यह ट्रेन रोज करीब 800 यात्रियों को मुफ्त सेवा देती है।
कौन है 40 सैनिकों की टीम का नेतृत्व करने वाली सोफिया कुरैशी?
Operation Sindoor की ब्रीफिंग करने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह कौन हैं?
कौन हैं सोफिया कुरैशी? जिन्होंने बताई Operation Sindoor की एक-एक डिटेल
Operation Sindoor: राफेल, SCALP, हैमर बम- 9 फिक्स टार्गेट और एक मिशन