Hindi

कौन है याकूब तुसी? जिन्होंने औरंगजेब की कब्र को लेकर UN को लिखी चिट्ठी

Hindi

क्या औरंगज़ेब की कब्र के असली वारिस हैं तुसी?

क्या मुगल वंशज याकूब तुसी वाकई ताजमहल और औरंगज़ेब की कब्र के असली वारिस हैं? ताजमहल से लेकर औरंगज़ेब की कब्र तक जताया मालिकाना हक, संयुक्त राष्ट्र को लिखा चौंकाने वाला पत्र!

Image credits: X
Hindi

आखिर कौन हैं याकूब हबीबुद्दीन तुसी?

हैदराबाद निवासी याकूब हबीबुद्दीन तुसी खुद को बहादुर शाह ज़फर का वंशज बताते हैं। वे खुद को मुगल वंश की छठी पीढ़ी का उत्तराधिकारी मानते हैं।

Image credits: X
Hindi

याकूब ने किन- किन संपत्तियों को बताया वक्फ प्रॉपर्टी?

याकूब ने ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और औरंगज़ेब की कब्र जैसे कई मुगल स्थलों को अपनी वक्फ संपत्ति बताया है, जिन पर उनका मालिकाना हक बताया गया।

Image credits: X
Hindi

औरंगज़ेब की कब्र पर विवाद पर याकूब ने क्या किया?

नागपुर में हिंसा के बाद औरंगज़ेब की कब्र को हटाने की मांग उठी। इस पर याकूब ने सुरक्षा की मांग करते हुए UN को पत्र लिखा।

Image credits: X
Hindi

संयुक्त राष्ट्र को पत्र में क्या लिखा?

पत्र में याकूब ने लिखा—"औरंगज़ेब की कब्र राष्ट्रीय महत्व का स्मारक है, और इसे 1958 अधिनियम के तहत संरक्षित किया गया है। कोई छेड़छाड़ अवैध होगी।"

Image credits: X
Hindi

याकूब ने UN से क्या की मांग?

याकूब ने UN से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा अंतर्राष्ट्रीय दायित्व है, जिसे भारत को निभाना चाहिए।

Image credits: X
Hindi

याकूब ने पत्र में मीडिया और नफ़रत का किया ज़िक्र

पत्र में याकूब ने फिल्मों और सोशल मीडिया पर ऐतिहासिक तथ्यों के गलत चित्रण की निंदा की, जिससे भीड़ में नफ़रत और हिंसा फैली।

Image credits: X
Hindi

नागपुर में क्या हुआ?

17 मार्च को औरंगज़ेब को लेकर बयानबाज़ी के बाद हिंसा भड़की। दुकानों में तोड़फोड़, फायरिंग और पुलिसकर्मी सहित 40 से ज्यादा लोग घायल हुए।

Image credits: X
Hindi

अब क्या होगा?

UN से सुरक्षा की मांग और वक्फ दावे से मामला और उलझ गया है। क्या याकूब वाकई वारिस हैं? या यह इतिहास का सबसे बड़ा भ्रम है?

Image credits: X

Navodaya School से भी बेहतर है ये स्कूल, एडमिशन लेने के बाद करियर होगा सेट

2 दिन में घूमें हरिद्वार और ऋषिकेश की ये 5 शानदार जगहें

Ambani के स्कूल में कैसे मिलती है एडमिशन? LKG की फीस सुनकर रह जाएंगे दंग

ये हैं देश के टॉप Government School जहां एडमिशन लेना है हर छात्र का सपना