Hindi

कौन हैं 23 साल की BA पास साध्वी? खतरनाक तपस्या रोंगटे खड़े कर देगी

Hindi

7 डिग्री तापमान में कठिन तपस्या

राजस्थान में भीषण सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है। कड़ाके की ठंड के बीच जालोर में 23 साल की साध्वी चर्चा में हैं। जो 7 डिग्री टेम्प्रेचर में जलधारा तपस्या कर रही हैं।

Image credits: instagram@radha_giri_sadhvi
Hindi

5 बजे 108 मटकों से नहातीं

साध्वी का नाम राधागिरि है जो जालोर के भीनमाल उपखंड के महाकालेश्वर धाम में रोज सुबह 5 बजे 108 मटकों के ठंडे पानी से स्नान करती हैं। जिनकी यह तपस्या 2 घंटे चलती है।

Image credits: instagram@radha_giri_sadhvi
Hindi

ओम नमः शिवाय' मंत्र करतीं जाप

 तपस्या के दौरान 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का जाप करती हैं। जिन मटकों के पानी से वह स्नान करती हैं उन्हें रात को भरकर खुले मैदान में रखा जाता है, ताकि सुबह तक उनका पानी और ठंडे हो जाए।

Image credits: instagram@radha_giri_sadhvi
Hindi

14 जनवरी तक चलेगी तपस्या

जैसे ही साध्वी अपना तप शुरू करती हैं तो मंदिर के पुजारी एक-एक कर मटकों का पानी डालते हैं। 3 जनवरी से शुरू हुई ये जलधारा तपस्या 14 जनवरी तक चलेगी।

Image credits: instagram@radha_giri_sadhvi
Hindi

बीए पास हैं साध्वी राधागिरि

बताया जाता है कि साध्वी राधागिरि बीए पास हैं, लेकिन पढ़ाई के दौरान मन आध्यात्मिक में लग गया। तो सब छोड़कर वह श्रीपंचदशनम जूना अखाड़ा से जुड़ गईं और भगवा धारण कर लिया।

Image credits: instagram@radha_giri_sadhvi
Hindi

महाकालेश्वर धाम से जड़ी हैं

श्रीपंचदशनम जूना अखाड़ा में शामिल के बाद साध्वी राधा गिरी जी महाकालेश्वर धाम के नवीन गिरि महाराज जुड़ीं हैं।

Image credits: instagram@radha_giri_sadhvi