चैत्र नवरात्रि कन्या पूजन में कौन-सी चीजें उपहार में नहीं देने चाहिए?
Hindi

चैत्र नवरात्रि कन्या पूजन में कौन-सी चीजें उपहार में नहीं देने चाहिए?

नवरात्रि में कन्या पूजन सबसे अहम परंपरा
Hindi

नवरात्रि में कन्या पूजन सबसे अहम परंपरा

नवरात्रि के व्रत के बाद सबसे अहम परंपरा कन्या पूजन होती है। अष्टमी या नवमी के दिन, लोग छोटी कन्याओं को घर बुलाकर भोजन कराते हैं और उनका पूजन करते हैं।

Image credits: Getty
नवरात्रि में कन्या पूजन की परंपरा के पीछे क्या है कारण?
Hindi

नवरात्रि में कन्या पूजन की परंपरा के पीछे क्या है कारण?

नवरात्रि में कन्या पूजन की यह परंपरा मां दुर्गा को प्रसन्न करने और उनके आशीर्वाद को पाने के लिए की जाती है।

Image credits: Getty
कैसे करें नवरात्रि कन्या पूजन?
Hindi

कैसे करें नवरात्रि कन्या पूजन?

जब कन्याएं घर आएं, तो सबसे पहले उनके पैर धोकर आदरपूर्वक बैठाएं। माथे पर रोली और अक्षत का तिलक लगाकर उनका सम्मान करें।

Image credits: Getty
Hindi

कन्याओं को भोग अर्पित करें और उपहार दें

कन्याओं को पूरी, हलवा, चना, नारियल आदि खिलाएं। भोजन के बाद दक्षिणा, उपहार और मां दुर्गा की चुनरी देकर उनका आशीर्वाद लें।

Image credits: Getty
Hindi

कन्या पूजन के बाद ससम्मान विदाई दें

अंत में कन्याओं को आदरपूर्वक विदा करें और उनके चरण स्पर्श करें।

Image credits: Getty
Hindi

कन्या पूजन में भूल कर भी न दें ये उपहार, न करें ये गलतियां

कन्या पूजन में चाकू-कैंची जैसे नुकीले सामान गिफ्ट न करें।  काले कपड़े, रुमाल या कोई अशुभ चीज न दें। भोजन में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल न करें। कन्याओं के जाते ही झाड़ू-पोंछा न लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

नवरात्रि कन्या पूजन में कन्याओं को क्या गिफ्ट दें?

नवरात्रि कन्या पूजन में कन्याओं को स्टील या प्लास्टिक की जगह, कॉपी-किताब, पेन-पेंसिल, टिफिन बॉक्स, खिलौने, मिठाई, फल या कोई शुभ चीज गिफ्ट करें।

Image credits: social media
Hindi

शक्ति स्वरूपा कन्याओं का सम्मान का तरीका है नवरात्रि कन्या पूजन

कन्या पूजन सिर्फ एक परंपरा नहीं बल्कि शक्ति स्वरूपा कन्याओं का सम्मान करने का एक तरीका है। सही विधि से पूजन करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

Image credits: social media

चैत्र नवरात्रि 2025: 9 दिनों में चमकेगी किस्मत, करें राशि अनुसार उपाय

चैत्र नवरात्रि 2025: इस बार 8 दिन की नवरात्रि, हाथी पर आएंगी माता रानी

हर दिन जपें ये 5 शक्तिशाली शिव मंत्र, दूर होंगे संकट और मिलेगी सफलता

नोट कीजिए मौनी अमावस्या 2025 के 5 शुभ मुहूर्त