Hindi

कैसे हों कपड़े?

हनुमान चालीसा का पाठ करते समय वस्त्र एकदम साफ-सुथरे होने चाहिए। अगर संभव हो तो लाल कपड़े पहनकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से विशेष लाभ होता है।

Hindi

कैसा हो आसन?

पूजा पाठ करते समय आसन का विशेष महत्व माना गया है। हनुमान चालीसा का पाठ करते समय कुशा का आसन हो तो ठीक रहता है। कुशा एक विशेष प्रकार की घास होती है।

Image credits: google
Hindi

कैसा हो स्थान?

हनुमान चालीसा का पाठ या तो हनुमानजी के मंदिर में बैठकर करें या किसी एकांत स्थान पर। जहां भी ये काम करें, वो पूरी तरह से साफ और स्वच्छ होना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी बार करें पाठ?

वैसे तो हनुमान चालीसा का पाठ 1 बार भी कर सकते हैं, लेकिन आपके पास समय हो तो कम से कम 7 बार पाठ करना चाहिए। इससे जल्दी ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
 

Image credits: Getty
Hindi

न करें ये गलती

अस्वच्छ अवस्था में कभी-भी हनुमान चालीसा का पाठ न करें। मतलब बिना स्नान किए या किसी अपवित्र स्थान से आकर अथवा किसी अपवित्र वस्तु को छूकर। इससे अशुभ फल मिल सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

भक्ति पर लगाएं ध्यान

हनुमान चालीसा का पाठ करते समय दूसरी बातों पर ध्यान न दें यानी किसी तरह का कोई विचार मन में न लाएं और न ही आस-पास की बातों पर ध्यान दें।

Image credits: Getty
Hindi

इस बात का भी रखें ध्यान

अगर किसी एकांत स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ करना हो तो वहां पहले शुद्ध घी का दीपक अवश्य जलाएं। ये दीपक पाठ के दौरान सतत रूप से जलते रहना चाहिए।

Image credits: Getty