7 नवंबर, गुरुवार को छठ पूजा का पर्व है। इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से किसी की भी किस्मत चमक सकती है। जानें इन उपायों के बारे में…
छठ पूजा की शाम को सूर्यदेव को तांबे के लोटे में जल लेकर अर्घ्य दें। इस पानी में लाल फूल और कुमकुम भी मिला लें। ऐसा करने से सूर्यदेव की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी।
छठ पूजा के दिन गरीबों को दान देने का भी विशेष महत्व है। इस दिन भोजन, अनाज, कपड़े या जो भी आपकी इच्छा हो, वो सब जरूरतमंदों को दान करें। इससे शुभ फल मिलेंगे।
छठ पूजा के दिन सूर्यदेव के मंत्रों का जाप विधि-विधान से करें। मंत्र जाप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करें। कम से कम 11 माला जाप अवश्य करें। इससे आपको किस्मत का साथ मिलेगा।
छठ पूजा के दिन किसी सूर्य मंदिर में केसरिया रंग का ध्वज लगाएं। यदि सूर्यदेव का मंदिर न हो तो किसी अन्य मंदिर में भी ये ध्वज आप लगा सकते हैं। इससे भी आपका भाग्य चमक उठेगा।
छठ पूजा के दिन यदि आप व्रत रखें तो इससे भी सूर्यदेव का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा। यदि पूर्ण व्रत न रख पाएं तो अलोन व्रत करें यानी बिना नमक का भोजन कर सकते हैं।