सोमवार का दिशा शूल
Hindi

सोमवार का दिशा शूल

1. सोमवार को पूर्व दिशा में यात्रा न करें। जरूरी हो तो शीशे में अपना चेहरा देखकर या कोई फूल खाकर घर से निकलना चाहिए।

मंगलवार का दिशा शूल
Hindi

मंगलवार का दिशा शूल

2. मंगलवार को उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि निकलना पड़े तो गुड़ खाकर यात्रा पर जाना चाहिए।

Image credits: Getty
बुधवार का दिशा शूल
Hindi

बुधवार का दिशा शूल

3. बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि निकलना पड़े तो तिल या धनिया खाकर घर से निकलें।

Image credits: Getty
गुरुवार का दिशा शूल
Hindi

गुरुवार का दिशा शूल

4. गुरुवार को दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि करनी पड़े तो दही या जीरा खाकर घर से निकलें।

Image credits: Getty
Hindi

शुक्रवार का दिशा शूल

5. शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचें। अगर यात्रा करना जरूरी हो तो जौ या राईं खाकर यात्रा पर जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

शनिवार का दिशा शूल

6. शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा न करें। बहुत जरूरी हो तो अदरक, उड़द या तिल खाकर घर से निकलें।

Image credits: Getty
Hindi

रविवार का दिशा शूल

7. रविवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि करनी पड़े तो दलिया, घी या पान खाकर ही घर से निकलें।

Image credits: Getty

1 अप्रैल को कामदा एकादशी पर करें ये उपाय, मिलेंगे शुभ फल

Ram Navmi Upay: राम नवमी पर करें 7 आसान उपाय, दूर होगी आपकी परेशानियां