Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक के अनमोल वचन जो जीवन में भर देंगे प्रकाश
Spiritual Nov 05 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
क्या है गुरु नानक जी पवित्र वचन
गुरु नानक जी ने मुगल शासन के दौरान लोगों को सही राह दिखाई। आइए, गुरु नानक जी के उन पवित्र वचनों को जानें
Image credits: pinterest
Hindi
मानव जीवन ईश्वर का उपहार है
गुरु नानक जी ने अपने जीवन में भक्ति का मार्ग अपनाया और लोगों को सिखाया कि मानव जीवन ईश्वर की ओर से एक अनमोल उपहार है।
Image credits: pinterest (Ai Modified)
Hindi
प्रभु का नाम जपते रहें
गुरु नानक जी ने लोगों को प्रभु का नाम जपने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि उनका मानना था कि प्रभु का नाम जपने से सभी प्रकार की बुराइयों का नाश होता है।
Image credits: pinterest (Ai Modified)
Hindi
परमेश्वर की दृष्टि में सभी लोग समान हैं
गुरु नानक जी ने सामाजिक समानता का उपदेश दिया और बताया कि परमपिता परमेश्वर की दृष्टि में सभी लोग समान हैं, चाहे उनकी उत्पत्ति किसी भी मूल की हो।
Image credits: pinterest
Hindi
पक्षियों के लिए खेत में छोड़े फसल
गुरु नानक जी ईश्वर की रचना, सजीव और निर्जीव, दोनों को समान रूप से देखते थे। इसीलिए, उन्होंने खेतों में खड़ी फसलों को पक्षियों को खाने के लिए छोड़ दिया।
Image credits: pinterest
Hindi
कमाई का एक हिस्सा ज़रूरतमंदों को दें
गुरु नानक देव जी ने कड़ी मेहनत और ईमानदारी से धन कमाने के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने लोगों को अपनी कमाई का एक हिस्सा ज़रूरतमंदों को देने की भी शिक्षा दी।
Image credits: pinterest
Hindi
अंधविश्वास से दूर रहें
गुरु नानक जी ने लोगों को धार्मिक पाखंड और अंधविश्वास से दूर रहने और प्रेम व मानवता पर आधारित सच्चे धर्म को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।